फोटो गैलरी

Hindi Newsऐसे कर सकते हैं अपने होंठों का कालापन दूर

ऐसे कर सकते हैं अपने होंठों का कालापन दूर

होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए चीनी और शहद का टैन पैक या कुछ ग्लास पानी बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह कहना है एक विशेषज्ञ का। ‘दिल्ली स्किन सेंटर’ की निदेशक कॉस्मेटिक त्वचा...

ऐसे कर सकते हैं अपने होंठों का कालापन दूर
एजेंसीMon, 23 May 2016 01:39 PM
ऐप पर पढ़ें

होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए चीनी और शहद का टैन पैक या कुछ ग्लास पानी बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह कहना है एक विशेषज्ञ का।

‘दिल्ली स्किन सेंटर’ की निदेशक कॉस्मेटिक त्वचा विशेषज्ञ और सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ. मेघना गुप्ता ने होंठों का कालापन दूर करने के लिए कुछ आसान टिप्स दिए हैं।

लिप बाम : ऐसी लिप बाम और लिपस्टिक्स का प्रयोग करें, जिनमें एसपीएफ 20 हो।

एक्सफोलिएट : चीनी और शहद का टैन पैक होंठों पर जमी मृत त्वचा को हटाने के लिए बेहद कारगर है। साथ ही बादाम के तेल से होठों की नमी बनाए रखी जा सकती है।

भरपूर पानी : पानी की कमी के कारण भी होठ काले हो सकते हैं। इसलिए हर रोज कम से कम आठ ग्लास पानी जरूर पीएं।

नींबू, आलू और चुकंदर : हर रात अपने होंठों पर नींबू, आलू और चुकंदर का रस लगाएं। सुबह इसे धो लें। इस उपाय से होंठों का कालापन दूर होगा और उनमें गुलाबी निखार आएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें