फोटो गैलरी

Hindi Newsरात गहराई तो गोंडा में आई तेज आंधी, बिजली गुल, भारी नुकसान की आशंका

रात गहराई तो गोंडा में आई तेज आंधी, बिजली गुल, भारी नुकसान की आशंका

रविवार रात करीब पौने ग्यारह बजे अचानक तेज हवायें चलनी शुरू हुई। चंद मिनटों बाद भी भयावह आवाज के साथ तेज आंधी आनी शुरू हो गई। इसके बाद तो ऐसा लगा कि जैसे तूफान आ गया हो। पेड़ झूम झूम कर जमीन चूमने लगे...

रात गहराई तो गोंडा में आई तेज आंधी, बिजली गुल, भारी नुकसान की आशंका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार रात करीब पौने ग्यारह बजे अचानक तेज हवायें चलनी शुरू हुई। चंद मिनटों बाद भी भयावह आवाज के साथ तेज आंधी आनी शुरू हो गई। इसके बाद तो ऐसा लगा कि जैसे तूफान आ गया हो। पेड़ झूम झूम कर जमीन चूमने लगे तो धड़धड़ा कर गिरते टीन टप्परों ने लोगों को खौफ जदा कर दिया। सड़क पर पर चल रहे लोग घबरा कर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे तो यातायात अवरूद्ध हो गया है। 

देर रात अचानक बदले मौसम ने लोगों के चेहरों की हवाईयां उड़ा दी है। बिजली गुल होने से पूरे शहर में अंधेरा छा गया है। बताया जाता है तूफान की गति डेढ़ घंटे प्रति किलोमीटर है। 

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ उपेन्द्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आंधी के कारण खेतों में कटने के लिए खड़ी गेहूं की फसल और उसकी मड़ाई बुरी तरह से प्रभावित होगी। आंधी तूफान के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के बीच हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है। सूचना के मुताबिक कच्चे मकानों और पेड़ों के गिरने से भी भारी नुकसान की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें