फोटो गैलरी

Hindi Newsलखनऊ सुलतानपुर रेल खंड पर बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें

लखनऊ सुलतानपुर रेल खंड पर बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें

लखनऊ मंडल के लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद सेक्शन पर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की वजह से कई ट्रेनों का संचालन शुक्रवार को बाधित रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनों को बदले रेल खंड से संचालित किया जाएगा। उत्तर रेलवे के...

लखनऊ सुलतानपुर रेल खंड पर बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 04 May 2017 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ मंडल के लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद सेक्शन पर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की वजह से कई ट्रेनों का संचालन शुक्रवार को बाधित रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनों को बदले रेल खंड से संचालित किया जाएगा। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शिवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि दोहरीकरण कार्य की वजह से जिन गाड़ियों को मार्ग परिवर्तन करके संचालित किया जाएगा, उनमें गाड़ी संख्या-14008 सद्भावना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-फैजाबाद-जाफराबाद होकर संचालित किया गया। इसी क्रम में गाड़ी संख्या-12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या-12370 हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस को लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते संचालित किया गया। गाड़ी संख्या-13029 डुप्लीकेट पंजाब मेल को जफराबाद-फैजाबाद-सुलतानपुर के रास्ते तथा गाड़ी संख्या-14007 सद्भावना एक्सप्रेस को जफराबाद-फैजाबाद-सुलतानपुर के रास्ते संचालित किया जाएगा।

इन ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा

गाड़ी संख्या-13256 चण्डीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को रास्ते में 40 मिनट रोककर संचालित किया गया। गाड़ी संख्या-12331 हिमगिरी एक्सप्रेस को रास्ते में एक घंटे, गाड़ी संख्या-13050 डुप्लीकेट पंजाब मेल को दो घंटे तथा गाड़ी संख्या-12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस को 50 मिनट रास्ते में रोककर ये सभी ट्रेनें 05 मई को संचालित किया जाएगा। वहीं, गाड़ी संख्या-12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस को निर्धारित समय 02.50 की बजाए परिवर्तन समय 12.50 बजे 06 मई को संचालित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें