फोटो गैलरी

Hindi Newsमंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी

मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी

सादर प्रखण्ड मधेपुरा के मदनपुर वार्ड 13 स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में अष्टधातु से निर्मित भगवान की चार मूर्ति बुधबार की रात चोरी हो गयी। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।...

मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Apr 2017 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सादर प्रखण्ड मधेपुरा के मदनपुर वार्ड 13 स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में

अष्टधातु से निर्मित भगवान की चार मूर्ति बुधबार की रात चोरी हो गयी। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी हुई मूर्ति की कीमत लगभग एक लाख रुपये होने का अनुमान है। पुजारी रामपुकार मेहता ने बताया कि बुधबार के शाम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के गर्भगृह में ताला लगा दिया गया था। गुरुवार की सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। भगवान की मूर्तियां गायब थीं। इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मंदिर में जमा हो गये। ग्रामीणों ने आसपास मूर्तियों की काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंचे स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव सुधांशु कुमार, राविलोचन कुमार, पूर्व प्रधानाध्यपक रामवल्लभ यादव ने मंदिर में चोरी की घटना पर हैरानी जतायी। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष पुराना मंदिर है। इस मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है। इस मंदिर में आनेवाले हर व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। वार्ड सदस्य सोनेलाल यादव ने कहा कि मूर्ति काफी पुरानीथी। मूर्ति के प्रति लोगों की अटूट आस्था थी। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना थाना को दी गयी है। मौके पर रविंद्र बाबा, शिवकुमार मेहता, शिवदत्त मेहता, पिंटू कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, शशि कुमार, रामकुमार, भीखन पासवान सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने चोरी की घटना पर आक्रोश जताते हुए मूर्ति तत्काल बरामद करने की मांग की है। मंदिर से मूर्ति चोरी होने की घटना से ग्रामीणों में मायूसी की स्थिति है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें