फोटो गैलरी

Hindi Newsदो से अधिक बच्चों पर रद्द हुआ नामांकन

दो से अधिक बच्चों पर रद्द हुआ नामांकन

नगर परिषद् चुनाव के स्क्रूटनी के दौरान शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी ने दो प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया। नाम निर्देशन पत्र की जांच में 04 अप्रैल 2008 के बाद तीसरी संतान होने का मामला...

दो से अधिक बच्चों पर रद्द हुआ नामांकन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर परिषद् चुनाव के स्क्रूटनी के दौरान शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी ने दो प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया।

नाम निर्देशन पत्र की जांच में 04 अप्रैल 2008 के बाद तीसरी संतान होने का मामला उजागर हुआ था। सहायक निर्वाची पदाधिकारी एलबी राय ने बताया कि वार्ड एक से जमालुद्दीन एवं वार्ड दो से अभिलाषा देवी का नामांकन पर्चा रद्द किया गया है। दोनों के नाम निर्देशन-पत्र में तीसरा बच्चा होने का जिक्र था। जांच टीम के समक्ष दोनों प्रत्याशियों ने भी 04 अप्रैल 2008 के बाद तीसरा बच्चा होने की बात स्वीकार की थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्क्रूटनी के दौरान वार्ड 01 से 15 तक के प्रत्याशियों के नामांकन पर्चे की जांच की गई। जांच में 82 प्रत्याशियों का नामांकन-पत्र स्वीकृत किया गया। इससे पूर्व स्क्रूटनी में हिस्सा लेने के लिये दस बजे से ही प्रत्याशियों का अनुमंडल कार्यालय आना शुरु हो गया था। कई प्रत्याशियों के प्रस्तावक और समर्थक भी पहुंचे थे। वार्ड बार अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी के दफ्तर में प्रवेश करने की अनुमति थी। जांच के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर से नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत और अस्वीकृत होने की जानकारी दी जा रही थी। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत होने की घोषणा होते ही उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी का भाव दिख रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें