फोटो गैलरी

Hindi Newsटीईटी परीक्षा में शामिल करने को ले किया प्रदर्शन

टीईटी परीक्षा में शामिल करने को ले किया प्रदर्शन

बीएड उत्तीण बीकॉम पास अभ्यार्थयों को भी टीईटी परीक्षा में शामिल करने को लेकर एसएफआई से जुड़े छात्रों ने मंगलवार को डीआरडीए के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए...

टीईटी परीक्षा में शामिल करने को ले किया प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Apr 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

बीएड उत्तीण बीकॉम पास अभ्यार्थयों को भी टीईटी परीक्षा में शामिल करने को लेकर एसएफआई से जुड़े छात्रों ने मंगलवार को डीआरडीए के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिलामंत्री सरोज कुमार प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार और शिक्षामंत्री के षड़यंत्र का शिकार छात्रों को होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य स्नातकों को टीईटी परीक्षा देने से बंचित करना नियम के खिलाफ है। विज्ञापन की तिथि के एक सप्ताह बाद बीएड उत्तीण बीकॉम पास अभ्यर्थियों से फॉर्म लेना बंद करने पर नाराजगी जताते हुए छात्रों ने कहा कि यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो विरोध में पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदेालन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजीव यादव, ओम यादव, उमाश्ंकर प्रसाद, अरविंद यादव, आरके यादव, अजय चौधरी, गजेन्द्र कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें