फोटो गैलरी

Hindi Newsबाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पोल से टकराई कार आग का गोला बनी

बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पोल से टकराई कार आग का गोला बनी

गागलहेड़ी में ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर कार सड़क किनारे 33 हजार की लाइन के पोल से टकरा गई। इससे तार टूटकर नीचे गिरा और चिंगारी से कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई।...

बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पोल से टकराई कार आग का गोला बनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गागलहेड़ी में ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर कार सड़क किनारे 33 हजार की लाइन के पोल से टकरा गई। इससे तार टूटकर नीचे गिरा और चिंगारी से कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई। कार सवार बाल-बाल बचे। हादसे में बाइक सवार घायल हुआ। पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय भेजा। शुक्रवार दोपहर बाद ग्राम मांडेबांस निवासी नसीर गागलहेड़ी से घर का सामान लेकर वापस गांव जा रहा था। देहरादून रोड स्थित ग्राम हरौड़ा पुलिया के पास वह ओवरटेक कर रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बाइक से टकराने के बाद कार बिजली के पोल से जा टकराई। पोल से कार टकराने पर चालक सोनू व आशीष गुप्ता कार से उतरे ही थे कि अचानक तार टूटकर कार के पास गिर गया। चिंगारी से कार में आग लग गई। हादसे की सूचना पर एसओ सुशील सैनी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें