फोटो गैलरी

Hindi Newsश्रमदान कर ग्रामीणों ने बना दी दो सौ मीटर लंबा मार्ग

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बना दी दो सौ मीटर लंबा मार्ग

कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह निकल ही जाती है, प्रयास सार्थक व सामूहिक हो तो भला क्या नहीं हो सकता। छानबे ब्लाक के गोगांव ग्राम के सेवापुरी बस्ती के लोगों ने फावड़ा उठाया तो देखते ही देखते दो...

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बना दी दो सौ मीटर लंबा मार्ग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह निकल ही जाती है, प्रयास सार्थक व सामूहिक हो तो भला क्या नहीं हो सकता। छानबे ब्लाक के गोगांव ग्राम के सेवापुरी बस्ती के लोगों ने फावड़ा उठाया तो देखते ही देखते दो सौ मीटर लम्बे मार्ग का निर्माण हो ही गया। अपने ही घर की चौखट तक पहुंचने के लिए बस्ती के लोगों को गली कूचों मे भटकना पड़ता था। अतिक्रमण के चलते चकमार्ग का अस्तित्व ही सिमट गया था। आपसी पंचायत व सहमति से अतिक्रमण की बाधा भी दूर हो गयी। उमस व गर्मी की परवाह को दरकिनार कर ग्रामीण सार्वजनिक मार्ग निर्माण मे जुट गए। नतीजन ढ़ाई.तीन घंटे मे मार्ग पर मिट्टी पाटकर समतल सपाट बना दिया गया। फिर क्या था आवागमन भी शुरू हो गया। उत्सव जैसे माहौल मे बस्तीवासी खुश थे कि बहू.बेटी की विदाई मे शर्मिन्दगी नहीं उठानी पड़ेगी। बारात भी बेरोक टोक दरवाजे तक पहुंच जाएगी। प्रधान पुष्पा देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत की कार्य योजना मे इस बस्ती मे मार्ग निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। मनरेगा मजदूर अभी गेहूं की कटाई मड़ाई मे लगे हुए हैं। दो चार दिन मे ही कार्य कराने की योजना थी। उन्होंने कहा कि बस्ती वालों का प्रयास सरानीय है,शीघ्र ही इस मार्ग को इन्टरलाकिंग खड़ंजे से संतृप्त कर दिया जाएगा। मार्ग निर्माण मे श्रमदान करने वलों मे बांसमणि दुबे, सुशील कुमार, करुणा शंकर, विश्वनाथ बिन्द,भोला, जोखन, विपिन कुमार, रामकृष्ण, पवन, सुन्दरम, सन्तोष आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें