फोटो गैलरी

Hindi News प्रदर्शन कर ध्वनि प्रदूषण रोकने की मांग उठाई

प्रदर्शन कर ध्वनि प्रदूषण रोकने की मांग उठाई

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के के विरुद्ध गुरुवार को नगर के गणेशगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मानक से ज्यादा ध्वनि (शोर) होने पर शहर में बहरापन के अलावा...

 प्रदर्शन कर ध्वनि प्रदूषण रोकने की मांग उठाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के के विरुद्ध गुरुवार को नगर के गणेशगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मानक से ज्यादा ध्वनि (शोर) होने पर शहर में बहरापन के अलावा कई तरह की शरीरिक परेशानियों के उत्पन्न होने का खतरा बताया। सभा में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष पं.दिवाकर मिश्र ने आरोप लगाया कि लाउडस्पीकर लगाकर लोग नींद में खलल पैदा कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने अपनी स्वास्थ्य रिपोर्ट दिखाते हुए कहा चिकित्सक ने मानसिक स्वास्थ्य के मद्देनजर पूरी नींद लेने की सलाह दी है लेकिन 365 दिन लाउडस्पीकर के चलते उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है। ठीक इसी तरह की स्थिति अधिकांश लोगों की है। पं. मिश्र ने लाउउस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। उन्होंने कहा कि मौन, ध्यान, योग और प्रार्थना किसी भी धर्म को शोर करने की स्वीकृति नहीं देता। प्रदर्शनकारियों में सिद्धार्थ मिश्र, मुकेश गुप्ता, अमन जायसवाल, बाबू सोनी, अभिषेक स्वर्णकार, सोनू जायसवाल, अभय गुप्ता, मंटू पंडा, पंडा सोनकर, छेदीलाल साहू, विवेक साहू, संतोष सोनकर, छेदी सोनकर, बुद्धु सोनकर, पंढारी,पल्टू, दिलीप और रोहित आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें