फोटो गैलरी

Hindi Newsआगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद मेरठ की हाॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद मेरठ की हाॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

शुक्रवार को यहां 24 वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउंड पर खेले जा रहे हॉकी मैच की चार जोड़ी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर सेमी-फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। शनिवार की सुबह सात बजे से पीएसी की...

आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद मेरठ की हाॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को यहां 24 वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउंड पर खेले जा रहे हॉकी मैच की चार जोड़ी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर सेमी-फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। शनिवार की सुबह सात बजे से पीएसी की टीमें फाइनल मैच में खेल का प्रदर्शन करेंगी। खेल संयोजक डा.मनोज कुमार,छदामी लाल, विश्वजीत श्रीवास्तव की मौजूदगी में खेल हुआ। पहला क्वार्टर मैच 9वीं वाहनी मुरादाबाद पीएसी और 44 मेरठ के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ की टीम को कामयाबी मिली। 45 वीं बटालियन अलीगढ़ और 6वीं मेरठ का मैच बराबर हो गया। इसके बाद हाकी खेल की शूट आउट नीति के आधार पर अलीगढ़ को जीत मिल गई। इकतालिसवीं बटालियन गाजियाबाद और 49 गौतमबुद्धनगर की जंग में गाजियाबाद के खिलाड़ी मैच जीतने में सफलता हासिल की। इसके बाद का मैच 23 वीं पीएसी आगरा और 15वीं बटालियन आगरा के बीच खेला गया। इस मैच में पंद्रहवीं बटालियन आगरा की टीम विजेता बनी मैच में निर्णायक के रूप में अंकित शर्मा, मधुसूदन सेठ, रंजीत राम, नागेंद्र, अंकित कुमार और सलीम के प्रयास और पारदर्शिता वाले फैसले का स्वागत किया गया। आयोजन सचिव का कहना है कि शनिवार को सेमीफाइल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच होगा। शाम चार बजे से प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसको लेकर खिलाड़ियों में जबर्दस्त रोमांच है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें