फोटो गैलरी

Hindi News‘बाहुबली-2 का क्रेज बरकरार, सिनेमाघरों में पहुंच रहे दर्शक

‘बाहुबली-2 का क्रेज बरकरार, सिनेमाघरों में पहुंच रहे दर्शक

‘बाहुबली फिल्म देखने को दर्शकों का क्रेज खूब नजर आया। शुक्रवार को यह फिल्म शहर के मुख्य सिनेमाघरों के साथ ही मल्टीप्लेक्स में रिलीज की गई। शनिवार को दूसरे दिन भी फिल्म का जबरदस्त क्रेज दिखा और...

‘बाहुबली-2 का क्रेज बरकरार, सिनेमाघरों में पहुंच रहे दर्शक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

‘बाहुबली फिल्म देखने को दर्शकों का क्रेज खूब नजर आया। शुक्रवार को यह फिल्म शहर के मुख्य सिनेमाघरों के साथ ही मल्टीप्लेक्स में रिलीज की गई। शनिवार को दूसरे दिन भी फिल्म का जबरदस्त क्रेज दिखा और सिनेमाघर फुल नजर आए। रविवार को और भीड़ बढ़ने की संभावना है। फिल्म के सभी शो हाउसफुल रहे। फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग हफ्ते भर पहले शुरू हो गई थी। वेव में फिल्म के कई शो चले। यही आलम पीवीआर में रहा। रामपुर, चंदौसी समेत तमाम दूर-दराज से आए दर्शकों ने फिल्म को सराहा। शो में सीटें फुल होने के बाद टिकट न मिल पाने से निराश दूर-दराज से आए दर्शक रिक्वेस्ट करते दिखे। चंदौसी से आई अलका ने कहा कि फैमिली संग फिल्म देखने में खूब मजा आया। जैसा सोचा था, फिल्म उससे भी बढ़कर निकली। एक भी सीन बोर नहीं होने देता। जिगर कालोनी के दानिश बोले, फिल्म की पटकथा से लेकर डॉयलॉग डिलीवरी व लोकेशन सबकुछ बेहतरीन है। फि ल्म आपको किसी भी एंगल से बोर नहीं होने देगी। करुला के रियाज अली का कहना था कि फिल्म की कहनी ऐतिहासिक नजर आती है। पहली फिल्म का सीक्वल होने के साथ ही बाहुबली ने अपने किरदार के जरिए एक संदेश दिया है। तो रामपुर के फहरीन का कहना था कि सांग्स के साथ ही फिल्म का बैक ग्राउंड म्यूजिक हर सीन के मुताबिक है। आप बोर फील नहीं करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें