फोटो गैलरी

Hindi Newsकोरी भुईयार समाज के सम्मेलन में लिया गया कुरीतियां दूर करने का संकल्प

कोरी भुईयार समाज के सम्मेलन में लिया गया कुरीतियां दूर करने का संकल्प

कोरी भुईयार समाज के सम्मेलन में समाज के पदाधिकारियों ने संगठन मजबूत करने, कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में दूरदराज के समाज के व्यक्तियों ने भाग लिया। सम्मेलन में...

कोरी भुईयार समाज के सम्मेलन में लिया गया कुरीतियां दूर करने का संकल्प
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 06 Nov 2016 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरी भुईयार समाज के सम्मेलन में समाज के पदाधिकारियों ने संगठन मजबूत करने, कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में दूरदराज के समाज के व्यक्तियों ने भाग लिया। सम्मेलन में पहुंचने पर पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। रविवार को राष्ट्रीय कोरी भुईयार हिंदू बुनकर समाज महासभा की ओर से बिहारी आदर्श कन्या इंटर कालिज में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि इंजीनियर खेमचंद कोरी ने कहा कि समाज की एकता आवश्यक है। संगठन के बल पर अपने कार्यों को अमली जामा पहनाया जा सकता है। इसलिए सभी का संगठित रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज की कुरीतियां दूर करने के लिए समय-समय पर चेतना जाग्रत करनी जरूरी है और उसके लिए इस प्रकार के सम्मेलन ही सबसे सशक्त माध्यम है। इनके अलावा सम्मेलन को नीरज भुईयार, नीलम भुईयार, अजब सिंह, और गौरव भुईयार आदि ने संबोधित किया। सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। क्षेत्रीय विधायक अनीसुर्रहमान सैफी ने प्रदेश की सपा सरकार के जनहित कारी व विकास कार्यो को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने दिल खोलकर प्रदेश का विकास किया है। साध्वी प्राची ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोरी भुईयार समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम भुईयार, अजब सिंह, संदीप वर्मा, जिलाध्यक्ष राजकुमार शंखबार, मंडल अध्यक्ष गेंदालाल आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया। अध्यक्षता नीलम भुईयार ने की व संचालन नजीबाबाद से आई रीता भुईयार ने किया।प्रतिभावान बच्चों को दिए गए प्रशस्ति पत्र राष्ट्रीय कोरी भुईयार हिंदू बुनकर समाज महासभा के सम्मेलन में समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाआफजाई की गई। बिहारी आदर्श कन्या इंटर कालिज में संपन्न सम्मेलन में भुईयार समाज के प्रतिभावान बच्चों को मुख्य अतिथि खेमचंद्र भुईयार ने पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है इसलिए बच्चे मन लगाकर समाज व अपने माता पिता का नाम रोशन करें। फोटो:4: बिहारी आदर्श कन्या इंटर कालिज में आयोजित कोरी भुईयार समाज के सम्मेलन में मंच पर मौजूद पदाधिकारी फोटो :5: कोरी भुईयार समाज के सममेलन को संबोधित करते मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमचंद कोरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें