फोटो गैलरी

Hindi Newsधोखाधड़ी : चेक का क्लोन बनाकर निकाल लेते थे पैसे

धोखाधड़ी : चेक का क्लोन बनाकर निकाल लेते थे पैसे

सिविल लाइंस पुलिस ने चेक का क्लोन बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो सदस्य पकड़ से बाहर हैं। बैंक आफ बड़ौदा जीएमडी शाखा से चेक भुगतान करने की...

धोखाधड़ी : चेक का क्लोन बनाकर निकाल लेते थे पैसे
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल लाइंस पुलिस ने चेक का क्लोन बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो सदस्य पकड़ से बाहर हैं। बैंक आफ बड़ौदा जीएमडी शाखा से चेक भुगतान करने की कोशिश के बाद मामला सामने आया था। सिविल लाइंस सीओ डॉ. यशवीर ने बताया की एसएसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने इस गैंग को पकड़ा है। गैंग के लोग चेक का क्लोन बना लेते थे और उससे लाखों का भुगतान ले लेते थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम फराज पुत्र नुसरत निवासी पूर्वी सिविल लाइंस, राकेश उर्फ बब्बू पुत्र हरिप्रसाद सागर निवासी कंजरी सराय और विकास पुत्र गंगासरन निवासी ताफापुर थाना डिडौली अमरोहा हैं। फराज कम्प्यूटर का मास्टर है जो चेक की डिजाइनिंग करता था। राकेश बैंक में एजेंट है जबकि विकास बैंक के जेनसेट की देखरेख करता है। जांच में सामने आया कि फराज ने अपना असली नाम छिपाकर अवनीश शर्मा के रूप में अपना पहचान पत्र बनाया। आईडी, मार्कशीट और अन्य दस्तावेज देकर फर्जी नाम से खाता खुलवाया। उसी खाते से वह बैंक से रुपए भुनाने की फिराक में था। गैंग 26 लाख रुपए का भुगतान लेने की जुगत में लगा हुआ था तभी जाल बिछाकर पकड़ लिया। सिविल लाइंस थाने के कोतवाल आरपी सिंह की अगुवाई में टीम ने यह काम पूरा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें