फोटो गैलरी

Hindi Newsलखनऊ भेजी गई झांसी से मुरादाबाद मंगाई ईवीएम

लखनऊ भेजी गई झांसी से मुरादाबाद मंगाई ईवीएम

पंद्रह दिन पहले झांसी से हजारों रुपए खर्च करके मुरादाबाद मंगाई गई ईवीएम नए आदेश के बाद लखनऊ भेज दी गई। इन ईवीएम का इस्तेमाल लखनऊ नगर निगम में होने वाले मेयर और पार्षद चुनाव में होगा। निकाय चुनाव...

लखनऊ भेजी गई झांसी से मुरादाबाद मंगाई ईवीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पंद्रह दिन पहले झांसी से हजारों रुपए खर्च करके मुरादाबाद मंगाई गई ईवीएम नए आदेश के बाद लखनऊ भेज दी गई। इन ईवीएम का इस्तेमाल लखनऊ नगर निगम में होने वाले मेयर और पार्षद चुनाव में होगा। निकाय चुनाव के ऐलान के बाद से नगर निगम चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने सभी नगर निगम वाले जिलों से ईवीएम की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेने के बाद जहां कम थी उनको झांसी से मंगवाने के निर्देश दिए। जिस पर पंद्रह दिन पहले झांसी से ईवीएम मुरादाबाद लाई गई। राज्य निर्वाचन आयोग के दोबारा आए आदेश के बाद मध्यप्रदेश की ईवीएम से मुरादाबाद समेत ग्यारह जिलों में होना तय हुआ,वहीं झांसी से आई ईवीएम से लखनऊ में चुनाव कराना तय हुआ। इसको लेकर दो दिन पहले तीन ट्रक लखनऊ से पहुंचे,जिसमें साढ़े तीन सौ ईवीएम बक्से में लोड करके भेजे गए हैं। इन ईवीएम से लखनऊ नगर निगम के मेयर और पार्षद पद की वोटिंग होगी। लखनऊ से इन ईवीएम को लेने के लिए अपर जिला बचत अधिकारी वीरेंद्र वर्मा यहां आए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एक दिन पूर्व ईवीएम लेकर अफसर रवाना हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें