फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस छावनी में तब्दील रही पीपराकोठी

पुलिस छावनी में तब्दील रही पीपराकोठी

आक्रोशित ग्रामीणों ने जब रविवार सुबह दुकानों को योजनाबद्ध तरीके से एकाएक क्षतिग्रस्त करना शुरू किया तो पुलिस सकते में आई गई। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थिति की सूचना जिला को दी। शीघ्र ही कोटवा, पीपरा,...

पुलिस छावनी में तब्दील रही पीपराकोठी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

आक्रोशित ग्रामीणों ने जब रविवार सुबह दुकानों को योजनाबद्ध तरीके से एकाएक क्षतिग्रस्त करना शुरू किया तो पुलिस सकते में आई गई। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थिति की सूचना जिला को दी। शीघ्र ही कोटवा, पीपरा, मुफस्सिल, छतौनी, तुरकौलिया, चकिया, कल्याणपुर सहित दस थानों के साथ सदर डीएसपी पंकज रावत घटना स्थल पर पहुंचे। तबतक दर्जनों दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

एक पक्ष से सैकड़ों लोग लाठी डंडे लिए रोड पर आ गए। स्थिति की नजाकत को देखते हुए जिला से अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया। पीपराकोठी पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस को मामूली लाठी चार्ज करना पड़ा। पिपरकोठी में पुलिस कैम्प कर रही है। मौके पर डीएसपी पंकज रावत, सदर एसडीओ रजनीश लाल, पीपराकोठी बीडीओ रितेश कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, कोटवा थानाध्यक्ष भवनाथ कुमार, ग्रामीण विनय सिंह, सुनील पटेल, राजू सिंह, हेमंत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

पिपराकोठी: थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि तोड़फोड़ मामले को लेकर अभी किसी को आरोपित करते हुए एफआईआर नहीं की गयी है। कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर आगे कार्रवाई की जायेगी। ्र

पुलिस करती थी कैम्प, बाजार रहा बंद:पीपराकोठी। लड़की अपहरण मामले को लेकर पुलिस रविवार दिनभर स्थिति को लेकर कैम्प करती रही। सभी चौक चौराहों व पर पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें