फोटो गैलरी

Hindi Newsबैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी का प्रयास

बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी का प्रयास

बैंक ऑफ इंडिया की कुड़िया शाखा में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर से बैंक का वाल्ट तोड़ रुपयों की चोरी का असफल प्रयास किया । बैंक के कैशियर मिथलेश कुमार ने बताया कि चोर बैंक की खिड़की को तोड़कर...

बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी का प्रयास
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

बैंक ऑफ इंडिया की कुड़िया शाखा में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर से बैंक का वाल्ट तोड़ रुपयों की चोरी का असफल प्रयास किया । बैंक के कैशियर मिथलेश कुमार ने बताया कि चोर बैंक की खिड़की को तोड़कर बैंक में घुसे और वाल्ट रूम का ग्रिल तोड़ गैस कटर से वाल्ट काटने का सफल प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि चोर कंप्यूटर के राउटर ,माउस आदि ले गये हैं। चोरों ने मौके पर गैस कटर छोड़ दिया है। चोरी के क्त्रम में चोरों द्वारा एक सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया गया था। लेकिन एक कभर किया गया सीसीटीवी कैमरा अभी बचा हुआ है। जिससे अहम सुराग मिलने की संभावना है। मौके की जांच के बाद थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच कर चोरों तक पहुंचने की कार्रवाई की

जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें