फोटो गैलरी

Hindi Newsअधिकारों के हक की लड़ाई लड़ेगी दलित सेना

अधिकारों के हक की लड़ाई लड़ेगी दलित सेना

दलित सेना की एक बैठक नगर संगठन सचिव वृजमोहन राउत की अध्यक्षता में रविवार को जनता मोड़ मोहनपुर में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए दलित सेना के प्रदेश महासचिव प्रमोद पासवान ने कहा कि एक ओर नीतीश...

अधिकारों के हक की लड़ाई लड़ेगी दलित सेना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 16 Apr 2017 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

दलित सेना की एक बैठक नगर संगठन सचिव वृजमोहन राउत की अध्यक्षता में रविवार को जनता मोड़ मोहनपुर में आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए दलित सेना के प्रदेश महासचिव प्रमोद पासवान ने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार महादलित लोगों को विकास के नाम पर झुठा सब्जबाग दिखाकर लुभावने वादे करते हैं वहीं दूसरी तरफ आजादी के पहले से स्थापित हिन्दू कब्रिस्तान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

उन्होंने कहा कि वलीपुर स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान के बगल में बड़े भूभाग में फैला हिन्दू धर्म का कब्रिस्तान है जो आजतक अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक शैलेश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म के इस धरोहर को उपेक्षित कर उन्के द्वारा भी क्रूर मजाक किया जा रहा है।

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि अविलंब इस भूभाग का निरीक्षण कर इसकी घेराबंदी की पहल करे। इन्यथा दलित सेना अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतर आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगी।

इस मौके पर सिकंदर राउत, राजन राउत, राजीव राउत, विकास राउत आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें