फोटो गैलरी

Hindi Newsपौष्टिक आहार की कमी से होती है एनीमिया बीमारी

पौष्टिक आहार की कमी से होती है एनीमिया बीमारी

जिला सूचना केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में भाग ले रहीं एएनएम और आशा कायकर्ताओं को एनिमियां बीमारी की जानकारी दी गई। जिला प्रोग्राम...

पौष्टिक आहार की कमी से होती है एनीमिया बीमारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला सूचना केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में भाग ले रहीं एएनएम और आशा कायकर्ताओं को एनिमियां बीमारी की जानकारी दी गई।

जिला प्रोग्राम अफसर ने जानकारी देते हुए कहा कि एनिमिया एक गंभीर बीमारी है। यह पौष्टिक आहार की कमी से होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बीमार ज्यादार गांव के बच्चों में पाई जाति है क्योंकि माएं बच्चों के खाना पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। ऐसे में बच्चे इस बीमारी के शिकार हो जाते हैं।

डीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए स्वस्थ खानपान पर ध्यान देने की जरूत होती है। तभी किसी भी बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खान पान पर ध्यान नहीं दे पाने के कारण ही शरीर में खून की कमी होती है जो एनिमिया का कारण बनती है। मौके पर डॉ. नीलू, डॉ. राजीव सहित एएनएम आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें