फोटो गैलरी

Hindi Newsआपके किचन की क्रॉकरी हमेशा चमकेगी, अपनाएं ये TIPS

आपके किचन की क्रॉकरी हमेशा चमकेगी, अपनाएं ये TIPS

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Feb 2017 06:17 PM


 

तांबे के बर्तन को साफ करने और चमकदार बनाए रखने के लिए नीबू के रस में रुई डुबोकर उससे बर्तन को साफ करें।

बीच-बीच में पानी में अमोनिया मिलाकर उससे अपनी क्रॉकरी को साफ करें। क्रॉकरी चमकदार रहेगी। आप दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए अपनी क्रॉकरी को इस घोल में कुछ देर के लिए डुबोकर भी रख सकती हैं।

क्रॉकरी पर से जिद्दी दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा के घोल में रुई को डुबोकर उससे सफाई करें।

अगर चांदी के बर्तनों पर अंडा, नमक, विनिगर या जूस आदि का निशान लग गया हो तो उन्हें कुछ देर के लिए साबुन के घोल में डुबोएं फिर गर्म पानी से धो लें।

 

 

आपके किचन की क्रॉकरी हमेशा चमकेगी, अपनाएं ये TIPS1 / 2

आपके किचन की क्रॉकरी हमेशा चमकेगी, अपनाएं ये TIPS


 

आपके किचन की क्रॉकरी हमेशा चमकेगी, अपनाएं ये TIPS2 / 2

आपके किचन की क्रॉकरी हमेशा चमकेगी, अपनाएं ये TIPS