फोटो गैलरी

Hindi Newsबैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल

  बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने ऑफिसर (क्रेडिट) और मैनेजर के कुल 670 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पांच मई तक फॉर्म भर सकते

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 02:35 PM

 

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने ऑफिसर (क्रेडिट) और मैनेजर के कुल 670 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पांच मई तक फॉर्म भर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें :


ऑफिसर (क्रेडिट), पद : 270 ( रिक्तियों का वर्गवार विवरण)
अनारक्षित, पद : 113
ओबीसी, पद : 75
एससी, पद : 45
एसटी, पद : 37

योग्यता 
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
-एमबीए/ पीजीडीबीएम/ पीजीबीएम/ पीजीडीबीए हो। या -कॉमर्स/ साइंस/ इकोनॉमिक्स में पीजी डिग्री हो। या -सीए/ सीडब्ल्यूए/ सीएस की उपाधि हो।
 
अन्य जरूरी योग्यता 
तीन महीने का कंप्यूटर कोर्स करने का सर्टिफिकेट हो। या ग्रेजुएशन में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इससे संबंधित विषय को पढ़ा हो। 
आयु सीमा : 10 अप्रैल 2017 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल।
वेतनमान : 23,700 रुपये से 42,020 रुपये।

आगे पढ़ें पूरी सूचना-

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल1 / 5

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल

 

 

मैनेजर, पद : 400 (रिक्तियों का वर्गवार विवरण)
अनारक्षित, पद : 188
ओबीसी, पद : 111
एससी, पद : 68
एसटी, पद : 33
योग्यता 
-किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
-एमबीए/ पीजीडीबीएम/ पीजीबीएम/ पीजीडीबीए हो। या 
-कॉमर्स/ साइंस/ इकोनॉमिक्स में पीजी डिग्री हो। या 
-सीए/ सीडब्ल्यूए/ सीएस हो। 

अन्य जरूरी योग्यता 
तीन महीने के कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट हो। या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इससे संबंधित विषय को बैचलर में पढ़ा हो। 
अनुभव
किसी पब्लिक सेक्टर बैंक या प्राइवेट बैंक में ऑफिसर के तौर पर कम से कम दो साल का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : 10 अप्रैल 2017 को न्यूनतम 23 साल और अधिकतम 35 साल। 
वेतनमान : 31,705 रुपये से 45,950 रुपये।


आगे पढ़ें चयन प्रक्रिया-

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल2 / 5

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल

 

 

चयन प्रक्रिया 
-ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। 
-ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों के लिए होगा। 

-अनारक्षित वर्ग को इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने के लिए 40 फीसदी और एससी/ एसटी/ ओबीसी और दिव्यांगों को 35 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है।  
-इंटरव्यू में अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी और ओरिजनल को साथ लेकर जाएं। 
ऑनलाइन टेस्ट का प्रारूप
- यह टेस्ट कुल 150 अंकों का होगा।

-इसके तीन भाग होंगे। पहला टेस्ट इंग्लिश लैंग्वेज, दूसरा टेस्ट जनरल अवेयरनेस विद स्पेशल रीफरेंस टू बैंकिंग इंडस्ट्री और तीसरा टेस्ट फाइनेंशियल मैनेजमेंट। प्रत्येक भाग से 50-50 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे। 

-परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
-प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। 
- इंग्लिश लैंग्वेज के टेस्ट को छोड़कर सभी टेस्ट के प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में होंगे। 
-इंग्लिश लैंग्वेज का टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा। यानी इस टेस्ट के अंक मेरिट सूची में शामिल नहीं होंगे। 

-टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग भी है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंकों की कटौती की जाएगी। 
-अंतिम मेरिट सूची ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। 
परीक्षा का आयोजन : पटना, दिल्ली, रांची, लखनऊ, देहरादून सहित 27 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल3 / 5

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल

 

जरूरी सूचना
-आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का आकलन 10 अप्रैल 2017 को आधार मानकर की जाएगी। 
-एमबीए/ पीजीडीबीएम/ पीजीबीएम/ पीजीडीबीए पाठ्यक्रम या कॉमर्स/ साइंस/ इकोनॉमिक्स के पीजी डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, ऑफिसर (क्रेडिट) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे छात्रों को 30 जून 2017 तक संबंधित पाठ्यक्रम को पूरा कर लेने का प्रमाण देना होगा।

-एससी/ एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों को बैचलर डिग्री में पांच फीसदी की छूट प्राप्त है। अर्थात स्नातक में 55 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होने पर भी वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
-उम्मीदवार केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क 
-अनारक्षित वर्ग के लिए 600 रुपये। इसमें इंटिमेशन चार्ज भी शामिल है। 
-दिव्यांगों और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना हैं। उन्हें केवल 100 रुपये इंटिमेशन चार्ज के रूप में देना होगा। 
-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल4 / 5

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल

 

 

आवेदन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले बैंक की वेबसाइट (www.bankofindia.co.in) लॉगइन करें। फिर होमपेज पर मौजूद 'करियर' ऑप्शन पर क्लिक करें। 

-इसके बाद 'पब्लिक नोटिस' को पढ़ें और 'क्लिक टू प्रोसीड' बटन पर क्लिक कर दें। 
-फिर 'रिक्रूटमेंट्स/ करियर' शीर्षक के नीचे मौजूद 'रिक्रूटमेंट ऑफ ऑफिसर्स इन जनरल बैंकिंग स्ट्रीम प्रोजेक्ट नंबर-2017/ 18/ नोटिस डेट 10.04.2017' लिंक पर क्लिक करें। 

-इसके बाद नया विंडो खुलेगा। यहां नियुक्ति के विज्ञापन को पढ़ने के लिए 'क्लिक फॉर रिक्रूटमेंट नोटिस/ एडवर्टा.' लिंक पर क्लिक करें। 
-विज्ञापन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है। इसके लिए 'क्लिक फॉर अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक करें। 

-खुलने वाले नए वेबपेज पर 'क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर जाएं। यहां निर्देशों को पढ़कर 'कंटिन्यू' बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।  
-अब ऑनलाइन फॉर्म के पांच भाग नजर आएंगे। 

-पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर 'सेव एंड नेक्सट' बटन पर क्लिक कर दें। इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

-दूसरा भाग 'फोटो एंड सिग्नेचर' का है। यहां अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। फोटो फाइल का आयाम 200X230 पिक्सल और आकार 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए। सिग्नेचर फाइल का आयाम 140X60 पिक्सल और आकार 10 केबी से 20 केबी के बीच होना चाहिए। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए।  
-तीसरा भाग यानी 'डिटेल्स' में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। 
-चौथा भाग 'प्रीव्यू' का है। इस भाग से आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सूचनाओं की जांच करें। 
-पांचवां यानी अंतिम भाग 'पेमेंट' का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें। शुल्क के जमा होने के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगा। 
-अब ई-रिसीट और जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें। 

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 05 मई 2017 
जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि : 20 मई 2017 तक
अधिक जानकारी यहां
फोन :  022-6668 4849 / 6668 4753 / 6668 4709 
वेबसाइट : www.bankofindia.co.in

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल5 / 5

बैंक ऑफ इंडिया में 670 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 30 साल