फोटो गैलरी

Hindi Newsराजस्थान में एनएमएचपी के लिए होंगी 411 भर्तियां

राजस्थान में एनएमएचपी के लिए होंगी 411 भर्तियां

राजस्थान स्टेट हेल्थ सोसाइटी नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (एनएमएचपी) के तहत नौ तरह के कुल 411 पदों पर नियुक्तियां करेगी। ये नियुक्तियां राज्य में जिला स्तर पर मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के संचालन के ल

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 01:59 PM

राजस्थान स्टेट हेल्थ सोसाइटी नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (एनएमएचपी) के तहत नौ तरह के कुल 411 पदों पर नियुक्तियां करेगी। ये नियुक्तियां राज्य में जिला स्तर पर मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के संचालन के लिए की जाएंगी। सभी पदों को अस्थायी आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी डाक से आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं। आवेदन फॉर्म 10 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेंगे। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं:

साइकाइट्रिस्ट, पद : 31
योग्यता : एमसीआई से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइकाइट्री में एमडी हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। साथ ही किसी अस्पताल में स्पेशलिस्ट के तौर पर दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
मासिक वेतन : 70,000 रुपये।
अधिकतम आयु : 10 मार्च 2017 को 70 वर्ष।

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, पद : 61
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी/ एप्लाइड साइकोलॉजी में पीजी डिग्री हो। साथ ही अभ्यर्थी ने मेडिकल एंड सोशल साइकोलॉजी/ मेंटल हेल्थ एंड सोशल साइकोलॉजी में एमफिल की हो। 
मासिक वेतन : 30,000 रुपये।

साइकाइट्रिक सोशल वर्कर, पद : 33
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइकाइट्रिक सोशल वर्क/ मेंटल हेल्थ में पीजी डिग्री हो।

साइकाइट्रिक नर्स, पद : 32
योग्यता : नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो। साथ ही अभ्यर्थी को साइकाइट्री/ मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूशन/ हॉस्पिटल में दो साल काम करने का अनुभव हो। साइकाइट्रिक नर्सिंग में पीजी डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
मासिक वेतन (उपरोक्त दोनों) : 25,000 रुपये।
अधिकतम आयु (उपरोक्त तीनों पद) : 10 मार्च 2017 को 45 वर्ष।

कम्यूनिटी नर्स, पद : 30
योग्यता : बीएससी नर्सिंग की हो। इसके साथ दो साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
मासिक वेतन : 18,000 रुपये।
अधिकतम आयु : 10 मार्च 2017 को 40 वर्ष।

मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूशन ऑफिसर, पद : 27
योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक किया हो। दो साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
मासिक वेतन : 20,000 रुपये।
अधिकतम आयु : 10 मार्च 2017 को 35 वर्ष।

केस रजिस्ट्री असिस्टेंट, पद : 28
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर परिचालन की जानकारी हो।

वार्ड असिस्टेंट, पद : 29
योग्यता : 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर परिचालन की जानकारी हो।

कम्यूनिटी मेंटल हेल्थ वर्कर, पद : 140
योग्यता : 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
मासिक वेतन (उपरोक्त तीनों) : 8,000 रुपये।
अधिकतम आयु (उपरोक्त तीनों) : 10 मार्च 2017 को 40 वर्ष।

राजस्थान में एनएमएचपी के लिए होंगी 411 भर्तियां1 / 2

राजस्थान में एनएमएचपी के लिए होंगी 411 भर्तियां

जरूरी सूचना
- एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। ऐसा करने पर हर पद के लिए अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा और अलग आवेदन शुल्क भी देना होगा। 
- आयु, योग्यता और अनुभव की गणना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि यानी 10 मार्च 2017 को आधार तिथि माना जाएगा।

आवेदन शुल्क (पद के अनुसार)
- साइकाइट्रिस्ट, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, साइकाइट्रिक सोशल वर्कर और साइकाइट्रिक नर्स पद के लिए 700 रुपये। शेष सभी पदों के लिए 500 रुपये।
-   शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के माध्यम से करना होगा।
-   डीडी, ‘स्टेट नोडल ऑफिसर एनएमएचपी’ के पक्ष में ‘जयपुर, राजस्थान’ में देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.rajswasthya.nic.in) के होमपेज पर ही बांयी तरफ बने कॉलम में सीधी भर्ती/ नियुक्ति स्थानान्तरण से संबंधित आदेश के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर 'एडवर्टाइजमेंट रिगार्डिंग वेरियस पोस्ट अंडर एनएमएचपी राजस्थान, जयपुर' के लिंक पर क्लिक करें। फिर पदों से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड होने पर उसे ध्यान से पढ़ें। 
- इसके बाद विज्ञापन के साथ ही दिए गए आवेदन फॉर्म का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। इसमें अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी तमाम जानकारियां दर्ज करें। 
-   फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
-   फिर पूर्ण रूप से भरे गए फॉर्म को मांगे गए प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ साधारण डाक से तय पते पर भेज दें।

आवेदन फॉर्म के साथ ये इनकी फोटोकॉपी भेजें
-  बैचलर डिग्री, पीजी डिग्री या अन्य डिग्री/ डिप्लोमा का सर्टिफिकेट/ मार्कशीट
-  जन्म तिथि प्रमाणपत्र
- एड्रेस प्रूफ 
-  अनुभव प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

डाक से यहां भेजें आवेदन फॉर्म
ऑफिस ऑफ स्टेट नोडल ऑफिसर (एनएमएचपी) एंड सुपरिंटेंडेंट, साइकाइट्रिक सेंटर, पिंक स्क्वेयर मॉल के सामने, गोविंद मार्ग, सेठी कॉलोनी, जयपुर-302004

डाक से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे 
10 मार्च 2017 (शाम 5:00 तक)

राजस्थान में एनएमएचपी के लिए होंगी 411 भर्तियां2 / 2

राजस्थान में एनएमएचपी के लिए होंगी 411 भर्तियां