फोटो गैलरी

Hindi Newsजंक्शन पर जगह-जगह पर मिलीं खामियां

जंक्शन पर जगह-जगह पर मिलीं खामियां

एसआईजी (स्टेशन सुधार समूह) की टीम ने शनिवार को जंक्शन का निरीक्षण किया। इससे जंक्शन व सफाई व अन्य व्यवस्था की पोल खुल गई। टीम ने जल्द से जल्द सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया है। निरीक्षण...

जंक्शन पर जगह-जगह पर मिलीं खामियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

एसआईजी (स्टेशन सुधार समूह) की टीम ने शनिवार को जंक्शन का निरीक्षण किया। इससे जंक्शन व सफाई व अन्य व्यवस्था की पोल खुल गई। टीम ने जल्द से जल्द सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया है। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पर मिले अवैध वेंडर, टूटी कुर्सी व जर्जर फर्श पर टीम में शामिल पर्यवेक्षकों ने आश्चर्य जताया। भीषण गर्मी के बावजूद प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार के सभी वाटर वेंडिंग काउंटर बंद मिले। वहीं, प्लेटफॉर्म तीन व पांच पर अधिकांश जगहों पर पंखें बंद थे। प्लेटफॉर्म तीन से प्लेटफॉर्म संख्या दो के बीच बना ट्रॉली पथ टूटा था। लीची की सीजन को लेकर टीम ने शीघ्र ही इसको बनाने की आवश्यकता जताई। प्लेटफॉर्म तीन व चार पर जगह-जगह पर टूटे व क्षतिग्रस्त टाइल्स को लेकर भी टीम ने आपत्ति जताई। कई जगहों पर सतह धंसा हुआ था। यही नहीं, दोनों प्लेटफॉर्म पर गंदगी की भी भरमार थी। कूड़ों से ऑवरफ्लो डस्टबिन को लेकर नाराजगी जताई। इसके अलावा टीम ने विभिन्न प्लेटफॉर्मों के स्टॉलों की जांच की। जांच में कई बिंदूओं पर खामियां मिली। टीम में स्टेशन अधीक्षक बीएम झा, डीसीआई आरआर ओझा, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) बैद्यनाथ प्रसाद, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक एम. रहमान, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत मिश्रा, नरेंद्र कुमार व प्रवीण कुमार शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें