फोटो गैलरी

Hindi Newsवनाग्नि नियंत्रण में जनता का भी सहयोग ले विभाग: रावत

वनाग्नि नियंत्रण में जनता का भी सहयोग ले विभाग: रावत

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आगामी फायर सीजन में अधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने वनाग्नि के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए संबंधित क्षेत्र की जनता से भी सहयोग लेने को कहा।...

वनाग्नि नियंत्रण में जनता का भी सहयोग ले विभाग: रावत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आगामी फायर सीजन में अधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने वनाग्नि के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए संबंधित क्षेत्र की जनता से भी सहयोग लेने को कहा। जिला सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रावत ने नगर में पर्यटन सीजन के दौरान पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने, बाहर से ठेली लगाने वाले लोगों का सत्यापन कराने, यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में वन अधिनियम कतई आड़े नहीं आएगा। कहा कि हल्द्वानी गौलापार जू का पायलेट प्रोजेक्ट के तहत सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां रखने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, सीडीओ प्रकाश चंद्र, सीएमओ डॉ. एलएम उप्रेती, डीएफओ धर्मसिंह मीणा, परियोजना निदेशक डॉ. महेश कुमार, डीडीओ रमा गोस्वामी आदि रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें