फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तराखंड को रैबीज मुक्त बनाना है लक्ष्य: कौशिक

उत्तराखंड को रैबीज मुक्त बनाना है लक्ष्य: कौशिक

पशु कल्याण बोर्ड और नगर पालिका द्वारा 62 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित आवारा श्वान पशु बध्याकरण केंद्र का शनिवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने लोकार्पण किया। इस दौरान नैनीताल नगर पालिका की...

उत्तराखंड को रैबीज मुक्त बनाना है लक्ष्य: कौशिक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पशु कल्याण बोर्ड और नगर पालिका द्वारा 62 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित आवारा श्वान पशु बध्याकरण केंद्र का शनिवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने लोकार्पण किया। इस दौरान नैनीताल नगर पालिका की वेबसाइट www.ntpnainital.in का भी शुभारंभ किया गया। शहरी विकास मंत्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड को रैबीज मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में 92 नगर निकाय हैं, इन सभी में प्राथमिकता के आधार पर धनराशि उपलब्ध कराकर एबीसी सेंटर खोले जाएंगे। साथ ही नगर निकायों में संसाधनों को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। सरकार उसमें पूर्ण सहयोग करेगी। कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3-3 नगर पालिका और नगर पंचायतों को दस लाख की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण ने मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का स्वागत किया। पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य आशुतोष जोशी ने बताया कि द्वितीय चरण में हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की और हरिद्वार में एबीसी सेंटर खोले जाएंगे। साथ ही अगले चरण में प्रदेश के सभी निकायों के साथ ही जिला मुख्यालयों में भी एबीसी केंद्र खोले जाएंगे। उन्होनें कहा कि दो साल में 70 प्रतिशत आवारा निराश्रित श्वान की संख्या पर नियंत्रण कर लिया जाएगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष भवाली नीमा बिष्ट, पशु क्रूरता नियंत्रण बोड की सदस्य गौरी मौलखी, झील विकास प्राधिकरण के सचिव श्रीष कुमार, ईओ रोहिताश शर्मा, सभासद डीएन भट्ट, कैलाश अधिकारी, भारती साह, किरन साह, नीतू बोरा, अनुपमा भट्ट आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें