फोटो गैलरी

Hindi Newsमानव मूल्यों और संवेदशीलता से जुड़ी हैं पुस्तकें: प्रो. नौड़ियाल

मानव मूल्यों और संवेदशीलता से जुड़ी हैं पुस्तकें: प्रो. नौड़ियाल

विश्व पुस्तक दिवस पर कुविवि के हरमिटेज भवन स्थित सभागार में पत्रकारिता विभाग की ओर से गोष्ठी हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल ने किया। कुलपति प्रो. नौड़ियाल ने कहा कि आज पुस्तकों को...

मानव मूल्यों और संवेदशीलता से जुड़ी हैं पुस्तकें: प्रो. नौड़ियाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व पुस्तक दिवस पर कुविवि के हरमिटेज भवन स्थित सभागार में पत्रकारिता विभाग की ओर से गोष्ठी हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल ने किया। कुलपति प्रो. नौड़ियाल ने कहा कि आज पुस्तकों को डिजिटल प्रारूप में साथ ले जाना सुविधाजनक हो गया है। यहां पहुंचे प्रदेश के भाषा मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि पुस्तकों के माध्यम से समय को सहेजा जा सकता है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि तकनीकी से अछूता कोई नहीं रह सकता, लेकिन पुस्तकों की प्रासंगिकता को भी खारिज नहीं किया जा सकता। पत्रकारिता विभाग के एचओडी डॉ. गिरीश रंजन तिवारी ने कहा कि पुस्तकें मां के समान हैं। शोध छात्र नवीन जोशी ने आंकड़ों के माध्यम से ई-बुक के सापेक्ष मुद्रित पुस्तकों को पढ़ने की अधिक रुचि होने की बात कही। इस मौके पर डीके शर्मा, अंचल पंत, प्रो़ ललित तिवारी, पूनम बिष्ट, जशोदा बिष्ट, विजय सिराड़ी, संगीता, मुजीब, आलोक साह, गीता साह, मनोज बिष्ट, रुचिर साह, नितिन कार्की, गोपाल रावत, नवीन भट्ट, डा़, मोहित सनवाल, शीला रजवार और मीनू बुधलाकोटी आदि रहीं। सारस्वत की कविताओं रही आकर्षणमुंबई से आए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष वागीश सारस्वत ने रविवार को हरमिटेज परिसर स्थित सभागार में अपनी कविता-एकलव्य का अंगूठा सुनाई। कुमाऊं विवि पत्रकारिता विभाग एवं हल्द्वानी की हरफनमौला संस्था द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कवि गोष्ठी में मुंबई, दिल्ली और कानपुर सहित अनेक स्थानों से पहुंचे कवियों ने कविता पाठ किया। इनमें डॉ. उमाशंकर साहिल, विश्वास कुमार, सोनू उप्रेती सांची, डा़ शबाहत खान, शीत मिश्र, कैलाश जोशी, बीना जोशी, विमला जोशी, पुष्पलता जोशी, मीना अरोड़ा, शेखर पाखी, अनिल सारस्वत, राज सक्सेना ने भी कविताएं पेश की। डॉ. गौरव त्रिपाठी ने संचालन करते हुए तू मेरी जिंद्गी में शामिल है ऐसे, चुनाव से पहले भाजपा में घुस गये कांग्रेसी जैसे... कविता सुनाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें