फोटो गैलरी

Hindi Newsस्पेशल दोस्त को बैगपैक में बैठाकर कराई यूरोप की सैर

स्पेशल दोस्त को बैगपैक में बैठाकर कराई यूरोप की सैर

दोस्ती की कहानियां तो तुमने कई सुनी होंगी, लेकिन इंडियाना के चार दोस्तों की कहानी थोड़ी अलग है। इन चारों दोस्तों में से एक केवान चांडलर विकलांग हैं और हिल-डुल भी नहीं सकते। ‘मस्क्युलर...

स्पेशल दोस्त को बैगपैक में बैठाकर कराई यूरोप की सैर
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 30 Jan 2017 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

दोस्ती की कहानियां तो तुमने कई सुनी होंगी, लेकिन इंडियाना के चार दोस्तों की कहानी थोड़ी अलग है। इन चारों दोस्तों में से एक केवान चांडलर विकलांग हैं और हिल-डुल भी नहीं सकते। ‘मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी’ नाम की बीमारी से पीड़ित केवान का वजन मात्र 27 किलोग्राम है और वह हमेशा व्हीलचेयर की मदद से चलते हैं। उनकी चाहत बपचन से ही यूरोप घूमने की थी। एक बार उन्होंने अपना सपना अपने तीन दोस्तों को बताया। दोस्त भी तुरंत तैयार हो गए।  पिछले साल उन्होंने यह यात्रा पूरी की। इससे पहले ये चारों दोस्त नॉर्थ कैरोलिना की यात्रा पर जा चुके थे। केवान के दोस्तों ने बारी-बारी से उन्हें पीठ पर बैठा कर यात्रा कराई थी। केवान को उठाने के लिए उन्होंने एक खास बैगपैक का इस्तेमाल किया था। 

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें