फोटो गैलरी

Hindi News... तो तुम खिड़की में देख पाओगे टीवी

... तो तुम खिड़की में देख पाओगे टीवी

अभी तक तुम टीवी देखने के लिए टीवी सेट स्क्रीन का इस्तेमाल करते हो, मगर वह दिन दूर नहीं, जब तुम अपने घर की खिड़की का इस्तेमाल मोबाइल फोन के तौर पर या टीवी देखने के लिए करने लगोगे। यह कोई कोरी कल्पना...

... तो तुम खिड़की में देख पाओगे टीवी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Oct 2016 01:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अभी तक तुम टीवी देखने के लिए टीवी सेट स्क्रीन का इस्तेमाल करते हो, मगर वह दिन दूर नहीं, जब तुम अपने घर की खिड़की का इस्तेमाल मोबाइल फोन के तौर पर या टीवी देखने के लिए करने लगोगे। यह कोई कोरी कल्पना नहीं, बल्कि सच है। कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के मुताबिक अगर शीशे पर चांदी जैसी किसी धातु की परत चढ़ाई जाए तो उससे होकर आने वाली रोशनी की मात्रा बढ़ जाती है। यह बड़ी खोज करने वाली टीम के मुख्य रिसर्चर केनेथ चॉ के का कहना है कि आने वाले दिनों में खिड़की के कांच को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से जोड़ना संभव हो सकेगा। फिलहाल इंजीनियर इसे टेस्ट कर रहे हैं। अगर उन्हें इसमें पूरी तरह से कामयाबी मिलती है तो तुम्हारे घर की खिड़की को हाईटेक बनने से कोई नहीं रोक सकता। फिर वो सिर्फ खिड़की नहीं रहेगी, बल्कि टीवी स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें