फोटो गैलरी

Hindi Newsआयकर छापे में कर्नाटक के मंत्री और महिला कांग्रेस प्रमुख के पास से मिले 162 करोड़ रुपये

आयकर छापे में कर्नाटक के मंत्री और महिला कांग्रेस प्रमुख के पास से मिले 162 करोड़ रुपये

आयकर विभाग ने कनार्टक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 162 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता लगाया। छापे में आयकर विभाग ने 41 लाख रुपये की नकदी...

आयकर छापे में कर्नाटक के मंत्री और महिला कांग्रेस प्रमुख के पास से मिले 162 करोड़ रुपये
एजेंसीTue, 24 Jan 2017 06:59 AM
ऐप पर पढ़ें

आयकर विभाग ने कनार्टक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 162 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता लगाया। छापे में आयकर विभाग ने 41 लाख रुपये की नकदी के अलावा सोना और आभूषण जब्त किए। अधिकारियों ने कहा कि गोकाक और बेलगाम में मंत्री रमेश एल जारखिहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर हेब्बालकर के परिसरों पर छापेमारी के दौरान कई बेनामी संपत्तियां और बिना स्पष्टीकरण वाले निवेश के बारे में जानकारी मिली है।

इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जारखिहोली ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिसरों पर आयकर की छापेमारी के पीछे राजनीतिक साजिश है। उन्होंने कहा, आयकर अधिकारी बेलागावी में हमारे पास आए और हमने उनका सहयोग किया। भविष्य में भी हम आयकर अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे

महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अधिकारियों ने कहा, छापेमारी के बाद 162.06 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति और 41 लाख रुपये की बिना स्पष्टीकरण वाली नकदी के अलावा 12.6 किलो सोना एवं गहने होने की बात स्वीकारी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें