फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी की राह पर राजस्थानःमंत्री बोले- बन सकते हैं एंटी रोमियों दस्ते

यूपी की राह पर राजस्थानःमंत्री बोले- बन सकते हैं एंटी रोमियों दस्ते

राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि लड़कियों के साथ छेड़खानी रोकने के लिये उत्तर प्रदेश में बनाये गये एंटी रोमियों दस्तों की सफलता के बाद प्रदेश में भी ऐसे दस्ते बनाये जा सकते...

यूपी की राह पर राजस्थानःमंत्री बोले- बन सकते हैं एंटी रोमियों दस्ते
एजेंसीFri, 24 Mar 2017 12:41 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि लड़कियों के साथ छेड़खानी रोकने के लिये उत्तर प्रदेश में बनाये गये एंटी रोमियों दस्तों की सफलता के बाद प्रदेश में भी ऐसे दस्ते बनाये जा सकते है।

कटारिया ने एक बयान में कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में पुलिस काफी सजग है तथा पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इसमें 32 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि जयपुर में दो नियंत्रण कक्ष भी खोले गये हैं जिनकी वजह से भी अपराध रूके हैं।

तो इसलिए योगी राज आने के बाद बंद हो गया ऐतिहासिक टुंडे कबाब

उत्तर प्रदेश में लड़कियों के साथ छेड़खानी रोकने के लिये बनाये गये एंटी रोमियों दस्तों के बारे में कटारिया ने कहा कि इसमें सफलता मिली तो प्रदेश में भी ऐसे दस्ते बनाये जा सकते हैं।

एंटी रोमियो स्क्वॉड: इन थानों में अभियान शुरू,जानिए कैसे करेगी काम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें