फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश की सेवा में जुटे 15 पीएसयू को ‘हिन्दुस्तान रत्न अवॉर्ड’

देश की सेवा में जुटे 15 पीएसयू को ‘हिन्दुस्तान रत्न अवॉर्ड’

'हिन्दुस्तान' ने देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे 15 सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) को 'हिन्दुस्तान रत्न पीएसयू अवॉर्ड-2017' से नवाजा। चार केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, पीयूष गोयल,...

देश की सेवा में जुटे 15 पीएसयू को ‘हिन्दुस्तान रत्न अवॉर्ड’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 02 Jun 2018 11:42 AM
ऐप पर पढ़ें

'हिन्दुस्तान' ने देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे 15 सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) को 'हिन्दुस्तान रत्न पीएसयू अवॉर्ड-2017' से नवाजा। चार केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और मनोज सिन्हा ने बुधवार शाम ताज पैलेस होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए।

सार्वजनिक उपक्रमों के योगदान को पुरस्कृत करने के लिए 'हिन्दुस्तान' की तरफ से पहली बार यह पहल की गई। कुल आठ श्रेणियों में 15 सार्वजनिक उपक्रमों को सम्मानित किया गया। पहली श्रेणी यानी तेजी से प्रगति कर रहे संगठनों के तहत पांच सार्वजनिक उपक्रमों-गेल इंडिया लिमिटेड, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल), लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एलआईसी) और कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड को 'हिन्दुस्तान रत्न पीएसयू अवॉर्ड' से नवाजा गया।
दूसरी श्रेणी में बेहतरीन वित्तीय निष्पादन को आधार बनाया गया। 

इसमें चार उपक्रमों-कोल इंडिया लिमिटेड, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी), इंडियन रिन्यूवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) और एलआईसी को पुरस्कृत किया गया। तीसरी श्रेणी में उत्कृष्ट कॉरपोरेट-सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के निर्वहन के लिए ऑयल एवं नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) को 'हिन्दुस्तान रत्न अवॉर्ड' से नवाजा गया, जबकि चौथी श्रेणी के तहत यूनियन बैंक को उत्कृष्ट मानव संसाधन विकास के लिए यह अवॉर्ड मिला। 

उत्कृष्ट इनोवेशन के लिए नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी), बेहतरीन कायापलट रणनीति के लिए सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (सीईएल) और उत्कृष्ट हरित पहल के लिए सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीईएल) को 'हिन्दुस्तान रत्न अवॉर्ड' दिया गया। दो उपक्रमों भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) को 'एडिटर्स च्वाइस' श्रेणी के तहत पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार ग्रहण करने के लिए गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बीसी त्रिपाठी, बीएसएनल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव, सीईएल के नलिन सिंघल, ओएनजीसी के दिनेश के सर्राफ, आईआरईडीए के जीएम (एचआर) पी श्रीनिवासन, एनबीसीसी के सीजीएम (इंजीनियरिंग) योगेश जेपी सिंह समारोह में शामिल हुए। अन्य संगठनों की तरफ से भी उच्च अधिकारी पुरस्कार ग्रहण करने के लिए पहुंचे।

सम्मान
-'हिन्दुस्तान' ने आठ श्रेणियों में सरकारी उपक्रमों को पुरस्कृत किया, एलआईसी ने दो अवॉर्ड जीते
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मनोज सिन्हा ने विजेताओं को किया सम्मानित

एक नजर : हिन्दुस्तान रत्न पीएसयू अवॉर्ड
-'हिन्दुस्तान रत्न पीएसयू अवॉर्ड-2017' हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड की अनोखी पहल है। पुरस्कारों के लिए सिर्फ उन्हीं उपक्रमों से आवेदन मांगे गए थे, जो केंद्र सरकार के अधीन हैं और पिछले दो सालों से मुनाफा कमा रहे हैं। इनमें महारत्न, नवरत्न, मिनी रत्न, अन्य पीएसयू और बैंकिग, वित्तीय व बीमा सेवाएं शामिल हैं। राज्यों के अधीन आने वाले पीएसयू को इन पुरस्कारों के दायरे में शामिल नहीं किया गया। 

विजेताओं का चयन
-पीएसयू में कार्य कर चुके वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों की एक ज्यूरी ने गहन-विचार विमर्श के बाद 'हिन्दुस्तान रत्न पीएसयू अवॉर्ड-2017' के विजेताओं का चयन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें