फोटो गैलरी

Hindi Newsट्वीट पर तकरार: राहुल बोले- PM खुद करें मिसाल पेश, स्मृति का पलटवार

ट्वीट पर तकरार: राहुल बोले- PM खुद करें मिसाल पेश, स्मृति का पलटवार

प्रधानमंत्री ने नौकरशाहों को नसीहत दी थी कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल आत्मप्रशंसा के लिए करने के बजाय लोगों की समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करें। इस पर घेरते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल...

ट्वीट पर तकरार: राहुल बोले- PM खुद करें मिसाल पेश, स्मृति का पलटवार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री ने नौकरशाहों को नसीहत दी थी कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल आत्मप्रशंसा के लिए करने के बजाय लोगों की समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करें। इस पर घेरते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को पहले खुद इसकी मिसाल पेश करनी चाहिए। हालांकि, राहुल की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, देखिए यह बात कौन कह रहा है। 

राहुल ने ट्वीट कर कहा, मिसाल देकर अगुवाई करना निश्चित रूप से बेहतर होता है। उन्होंने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री उस बयान पर की जिसमें उन्होंने शुक्रवार को नौकरशाहों से कहा था कि वे आत्म प्रशंसा के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करें अथवा जरूरत से ज्यादा समय आनलाइन न रहें। हालांकि, राहुल की इस टिप्पणी का स्मृति ने तुरंत जवाब दिया। उन्होंने राहुल के ट्वीट कर रीट्वीट किया और लिखा कि देखो यह कौन कह रहा है। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनता से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सक्रियता से उपयोग करते हैं। मोदी देश में टि्वटर और इंस्ट्राग्राम पर सबसे अधिक फालो किए जाने वाले नेता हैं

MCI का फरमान:जेनेरिक दवाएं नहीं लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें