फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत

यूपी के एटा के अलीगंज कस्बे में गुरुवार सुबह 9.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 14 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 13 बच्चों की मौके पर मौत हो गई। प्रशासन ने भी 14 मौतों की पूष्टि कर दी है। बताया

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 19 Jan 2017 10:26 PM

यूपी के एटा के अलीगंज कस्बे में गुरुवार सुबह 9.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 14 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 13 बच्चों की मौके पर मौत हो गई। प्रशासन ने भी 14 मौतों की पूष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस बस के साथ हादसा हुआ वह 27 सीटर थी, उसमें 40 बच्चे सवार थे।

प्रशासन ने हादसे में 14 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। प्रशासन की मानें तो 18 बच्चे अचेतावस्था में अस्पताल लाए गए थे, जिनका उपचार किया जा रहा है शेष बच्चे अन्य स्थानों पर उपचार कराने के लिए भेज दिये गए। घायल बच्चों को पहले नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल बच्चों को सैफई और आगरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीओ अलीगंज के अनुसार मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। हादसे के बाद स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है और स्कूल की मान्यता रद्द हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के एसबीएन की बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। बस उऩ्हें लेकर कॉलेज की ओर जा रही थी कि उसके सामने तेजगति से एक ट्रक आई और बस ने टर्न लिया। इतने में ही हादसा हो गया। हादसा रामपुर रोड असदपुर गांव के पास हुआ। हादसा इतना भयावह था कि उसकी आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

बस में सवार करीब 13 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकियों ने अस्पताल में  दम तोड़ा। ग्रामीणों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एंबुलेंस और निजी वाहनों के जरिए बच्चों को एटा के जिला अस्पताल और अलीगढ़ भेजा गया है। इस  बीच, खबर आ रही है कि ड्राइवर जिसका पैर कट गया था उसकी भी मौत हो गई है।

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत1 / 5

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत


 

पीएम मोदी ने जताया दुख, CM ने मुफ्त इलाज के दिए निर्देश
पीएम मोदी ने एटा हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि जो बच्चे घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएं। मरने वालों बच्चों के परिवार और उनके माता-पिता के प्रति पीएम मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कमिश्नर और डी. एम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए तथा घायलों का मुफ्त इलाज करने के भी निर्देश दिए हैं।

अगली स्लाइड में देखें मृतक और घायलों की लिस्ट

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत2 / 5

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत

स्कूल बस हादसे में मृतकों के नाम
1. विकास पुत्र रामसेवक (5 वर्ष), टिकैतपुरा, राजा का रामपुर
2.सनी पुत्र स्वर्गीय जगतपाल (13 वर्ष), कैला, राजा का रामपुर
3.दीक्षा पुत्री रविन्द्र सिंह (10 वर्ष), नगला बिरियन, अलीगंज
4.ममता पुत्री राजवीर सिंह (8 वर्ष), नगला उम्मेद, अलीगंज
5.लविश पुत्र अनिल कुमार (10 वर्ष), नगला उम्मेद, अलीगंज
6.शिवानी पुत्री राजवीर सिंह (7 वर्ष), नगला उम्मेद, अलीगंज
7.कृष्णा पुत्र पवन सिंह (5 वर्ष), नगला उम्मेद, अलीगंज
8.पंकज पुत्र मुकेश कुमार (13 वर्ष), नगला परसादी, अलीगंज
9.आकाश(40 वर्ष) स्कूल बस चालक, निवासी खनबनी थाना मऊ दरवाजा जनपद फर्रुखाबाद
10.राधिका पुत्री ओमबहादुर निवासी रामनगर थाना अलीगंज
11.निक्की पुत्री ओमबहादुर निवासी उक्त
12.हिमांशु पुत्र शिवेन्द्र निवासी भगवानपुरा थाना राजा का रामपुर
13.रिषभ पुत्र प्रमोद निवासी पुलजंरा थाना अलीगंज

ये लोग हुए घायल
1-रुद्रपताप पुत्र मुनीमसिंह निवासी भगवानपुरा
2-आलोक पुत्र सुधीर निवासी पुलजंरा
3-अर्जुन पुत्र वलवीर निवासी टिकेतपुरा
4-रितिक पुत्र आदेश निवासी पुलंजरा
5-दीपक पुत्र मुकेश निवासी नगला उम्मेद
6-प्रेरणा पुत्री आदेश निवासी पुलंजरा
7-हैप्पी पुत्र सुधीर
8-अंजली पुत्री मुकेश निवासी नगला गजपत
9-ज्योति पुत्र सुधीर निवासी गुरजमां
10-अनुराग पुत्र मुकेश निवासी नगला भज
11-अंशिका पुत्र राजवीरसिंह निवसी नगला उम्मेद
12-अनिल पुत्र संजय निवासी पुलंजरा
13- योगेन्द्र पुत्र अनिल निवासी बरेला इटावा (ट्रक चालक)
14-आयुष पुत्र अवधेश निवासी भगवानपुरा
15-रिचा पुत्री शिवकांत निवासी भगवानपुरा अलीगंज
16-आदेश पुत्र शेरसिंह निवासी नगला उम्मेद
17-करिश्मा पुत्री शेरसिंह निवासी नगला उम्मेद

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत3 / 5

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत



स्कूल ने प्रशासन के आदेश की अनदेखी की
जानकारी के मुताबिक ठंड की वजह से स्कूल 18 से 21 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे, लेकिन स्कूल ने प्रशासन के आदेश को नजरअंदाज किया और ये हादसा हुआ। स्कूल के संचालक हादसे के बाद फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। स्कूल पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। स्कूल बस का परमिट भी खत्म हो गया था। स्कूल प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत4 / 5

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत

कब कब हुए स्कूली बस हादसे, पांच बड़े हादसे पढ़ें यहां

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत5 / 5

VIDEO: एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत