फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्यों से आज दिनभर की 10 प्रमुख खबरें

राज्यों से आज दिनभर की 10 प्रमुख खबरें

1- योगी आदित्यनाथ होंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनके नाम पर मुहर बीजेपी विधायक दल की बैठक में लगाई गई है। यह खबर न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी थी। पूरी...

राज्यों से आज दिनभर की 10 प्रमुख खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Mar 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

1- योगी आदित्यनाथ होंगे यूपी के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनके नाम पर मुहर बीजेपी विधायक दल की बैठक में लगाई गई है। यह खबर न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

2- PM मोदी की मौजूदगी में CM त्रिवेंद्र ने 9 मंत्रियों के साथ ली शपथ
देहरादून का परेड ग्राउंड शनिवार को उत्तराखंड की चौथी निर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण का गवाह बना। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद की शपथ ली। पीएम मोदी की मौजूदगी में त्रिवेंद्र के साथ नौ मंत्रियों (7 कैबिनेट, 2 राज्यमंत्री) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

3- उत्तराखंड : मोदी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बोले, समर्थक निराश
देहरादून परेड ग्राउंड में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने पहुंचे समर्थकों को निराश हाथ लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में 13 मिनट ठहरे, लेकिन वह एक शब्द भी नहीं बोले। परेड ग्राउंड में शनिवार को उत्तराखंड की चौथी निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें सबसे खास रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

4- मारुति के मैनेजर की हत्या में 13 को उम्रकैद
मानेसर के मारुति सुजुकी के मैनेजर (मानव संसाधन) अवनीश कुमार देव की 18 जुलाई 2012को हुई हत्या मामले में शनिवार को 13 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.पी. गोयल की अदालत ने शुक्रवार को अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने इन 13 के अलावा चार अभियुक्तों को पांच-पांच साल सजा सुनाई। इनमें से अधिकांश चार साल की सजा जेल में काट चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

5- धमाकों से दहली ताजनगरी, रेलवे ट्रैक के पास धमाके की जांच शुरू
बिहार के बक्सर में रेलवे ट्रैक पर धमाके की खबर के बाद आगरा से भी ऐसी ही खबर आ रही है। आगरा कैंट स्टेशन के पास रात में आतंकी धमकी मिलने के कुछ घंटे बाद ही शनिवार सुबह दो धमाके होने से ताज नागरी दहल गई। एक धमाका स्टेशन के प्लेटफार्म न 5 के आउटर में ट्रैक के पास से हुआ, वहीँ दूसरा धमाका ट्रैक के सहारे बस्ती में हुआ। धमाके इतने तेज थे की दूर दूर तक आवाज सुनाई दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

6- रांची टेस्ट: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 360/6
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 360 रन बना लिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

7- बक्सर में ट्रैक पर धमाके के मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार
दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर के जासो गांव के समीप रेलवे ट्रैक हुए धमाके के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी दानापुर की टीम ने बीते शुक्रवार की देर रात रोहतास में छापेमारी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित मनोज कुमार अरगेड़ा रोहतास का रहने वाला बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

8- बिहार: माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती, यहां है सारी जानकारी
राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द ही नियोजन शुरू होगा। शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नियोजन शेड्यूल का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी की स्वीकृति मिलते ही नियोजन का नया शेड्यूल जारी हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

9- पीडब्ल्यूडी घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ शिकायत एसीबी को भेजी गई
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक अदालत को बताया कि कथित पीडब्ल्यूडी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उनके रिश्तेदार और एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को स्थानांतरित कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

10- सीतापुर में सत्याग्रह एक्सप्रेस मालगाड़ी से भिड़ी, 5 घायल
रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस सीतापुर स्टेशन से कुछ दूर चलकर मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन संख्या 15273 अप का दूसरा डिब्बा मालगाड़ी के गार्ड कोच से टकरा गया। शुक्रवार रात करीब 1 बजे हुवे हादसे में 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें एम्बुलेंस की मदद से लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें