फोटो गैलरी

Hindi Newsईडब्लूएस श्रेणी में 16748 बच्चो को मिला नर्सरी दाखिला

ईडब्लूएस श्रेणी में 16748 बच्चो को मिला नर्सरी दाखिला

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार शाम ई डब्लू एस श्रेणी में दाखिले के लिए कंप्यूटर के माद्यम से लक्की ड्रा निकाला गया। इस श्रेणी में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए कुल 1155...

ईडब्लूएस श्रेणी में 16748 बच्चो को मिला नर्सरी दाखिला
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार शाम ई डब्लू एस श्रेणी में दाखिले के लिए कंप्यूटर के माद्यम से लक्की ड्रा निकाला गया। इस श्रेणी में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए कुल 1155 निजी स्कूलों के लिए 113881 बच्चो ने आवेदन किया था। इनमे से ड्रा में 31269 बच्चे सफल रहे। 

नर्सरी में दाखिले के लिए कुल 60548 बच्चो ने आवेदन किया था। इनमे से 16748 बच्चे ड्रॉ में सफल रहे। जबकि 22881 बच्चो में से 4459 बच्चे केजी में दाखिला पाने में सफल रहे। पहली क्लास के लिए 30452 आवेदन आये थे। इनमे से 10062 बच्चे दाखिला पाने में सफल रहे। 

ड्रॉ में सफल रहने वाले बच्चो की सूचि मंगलवार को जारी की जाएगी। ड्रॉ में नाम देखने के बाद बच्चे 15 अप्रैल तक कभी भी स्कूल में जा कर दाखिला ले सकते हैं। स्कूलों को दैनिक आधार पर दाखिला लेने वाले बच्चो की सुचना विभाग को भेजने को कहा गया है। सीटें बचने पर 15 अप्रैल के बाद फिर ड्रा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें