फोटो गैलरी

Hindi Newsशराब ठेका बंद करवाने के लिए धरना-प्रदर्शन

शराब ठेका बंद करवाने के लिए धरना-प्रदर्शन

संजय कॉलोनी की 22 फुट सड़क पर मंदिर और स्कूल के नजदीक शराब ठेका खोलने पर संजय कॉलोनी के लोगों ने ठेके पर पहुंचकर धरना- प्रदर्शन किया। आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों...

शराब ठेका बंद करवाने के लिए धरना-प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

संजय कॉलोनी की 22 फुट सड़क पर मंदिर और स्कूल के नजदीक शराब ठेका खोलने पर संजय कॉलोनी के लोगों ने ठेके पर पहुंचकर धरना- प्रदर्शन किया। आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि अब यहां ठेका नहीं खुलेगा। इसे दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। 

इस मौके पर समाजसेवी अंगद चौरसिया ने कहा कि आबकारी विभाग का नियम है कि धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थानों के पास शराब ठेके नहीं खोले जाएंगे। फिर भी 50 गज के दायरे में  ठेका खोल दिया गया। जिससे लोगों में रोष है। यदि यहां ठेका खुला रहा तो मां-बहनों को शराबियों के ताने सुनने पड़ेंगे। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों से आश्वासन मिलने पर लोगों ने अपना धरना खत्म कर दिया। इस मौके पर भोला गुर्जर, अरुन टोंगर, अनिमेश, विक्की यादव, धर्मवीर, अजय, अतर सिंह, सुजीत, गौरव, शेरसिंह, सत्तो, श्याममति, संतोष, अनिता, रोशनी, सीमा,राखी,बाला,उर्मिला,रेनू, इंदु आदि शामिल थीं। 

पर्वतीया कॉलोनी में फिर प्रदर्शन
जवाहर कॉलोनी डिस्पोजल के पास पर्वतीया कॉलोनी में शराब ठेका खुलने के विरोध में महिला और पुरुषों ने मिलकर शांति पूर्वक विरोध-प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि 15 अप्रैल को उन्होंने यहां ठेके खुलने का विरोध किया था। उसके बावजूद यहां ठेका खुला हुआ है। 

कब-कब हुआ विरोध 
30 मार्च को श्रमिक विहार की महिलाओं ने ठेके का विरोध किया
1 अप्रैल को चावला कॉलोनी और भगत सिंह कॉलोनी में शराब ठेका खोलने का विरोध
2 अप्रैल को फ्रंटियर कॉलोनी में शराब ठेका खोलने का विरोध 
2 अप्रैल को लकड़पुर फाटक के पास शराब ठेका खोलने का विरोध 
3 अप्रैल को बड़ौली में शराब ठेका खोलने को लेकर सीएम विंडो में शिकायत 
3 अप्रैल को बल्लभगढ़ के कोलीवाड़ा के लोगों ने शराब ठेका खोलने का विरोध किया 
4 अप्रैल को फ्रंटियर कॉलोनी में फिर हुआ ठेके का विरोध 
4 अप्रैल की शाम को भारत कॉलोनी में हंगामा 
5 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने दशहरा मैदान में ठेके के टीनशैड को गिराया 
9 अप्रैल को शराब ठेका बंद करवाने के लिए पल्ला चौकी पर प्रदर्शन 
10 अप्रैल को पर्वतीया कॉलोनी से शराब ठेका हटवाने के लिए डीसीपी और डीईटीसी को ज्ञापन 
15 अप्रैल को पर्वतीया कॉलोनी में डिस्पोजल के पास से ठेका हटाने के लिए पुलिस से भिड़ी महिलाएं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें