फोटो गैलरी

Hindi Newsडॉ रणदीप गुलेरिया दिल्ली के एम्स के नए निदेशक बनाए गए

डॉ रणदीप गुलेरिया दिल्ली के एम्स के नए निदेशक बनाए गए

डॉक्टर रणदीप गुलेरिया शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक नियुक्त किए गए। डॉ गुलेरिया 1992 में सहायक प्रोफेसर के तौर पर एम्स से जुड़े थे। वह अप्रैल, 2011 से पल्मोनरी मेडिसीन एवं...

डॉ रणदीप गुलेरिया दिल्ली के एम्स के नए निदेशक बनाए गए
एजेंसीFri, 24 Mar 2017 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉक्टर रणदीप गुलेरिया शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक नियुक्त किए गए। डॉ गुलेरिया 1992 में सहायक प्रोफेसर के तौर पर एम्स से जुड़े थे। वह अप्रैल, 2011 से पल्मोनरी मेडिसीन एवं स्लीप डिसओर्डर विभाग के अध्यक्ष थे।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का आदेश कहता है, नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने एम्स के पल्मोनरी मेडिसीन एवं स्लीप डिसओर्डर विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया को एम्स के निदेशक पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आदेश के मुताबिक उन्हें कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल के लिए या 65 साल की उम्र तक के लिए नियुक्त किया गया है।

डॉ गुलेरिया अटल बिहारी वाजपेयी के निजी चिकित्सक के रूप में काम कर चुके हैं और उन्होंने सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली का भी इलाज किया है। डॉ डीसी मिश्रा एम्स निदेशक पद तीन साल तक इस पद पर रहने के बाद जनवरी में सेवानिवृत्त हो गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें