फोटो गैलरी

Hindi Newsडीएमआरसी को जीडीए ने दिए 50 करोड़ रुपये

डीएमआरसी को जीडीए ने दिए 50 करोड़ रुपये

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट का काम और तेज होगा। जीडीए ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये और दिए हैं।  दिलशाद...

डीएमआरसी को जीडीए ने दिए 50 करोड़ रुपये
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Mar 2017 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट का काम और तेज होगा। जीडीए ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये और दिए हैं। 

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। 17 जून 2014 से शुरू हुई इस परियोजना के कार्य में कोई बाधा न आए इसके लिए जीडीए ने डीएमआरसी को 50 करोड़ रुपये और दिए हैं। हालांकि जीडीए डीएमआरसी को पहले 540 करोड़ रुपये दे चुका है। इस हिसाब से जीडीए ने अभी तक डीएमआरसी को 590 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। 

जीडीए सचिव रवींद्र गोडबोले ने बताया कि इस पूरी परियोजना पर 2210 करोड़ का खर्च आना है। 9.41 किमी लंबे इस रूट की परियोजना पर जीडीए को 695.40 करोड़, नगर निगम को 246 करोड़, आवास विकास परिषद को 440.20 करोड़, यूपीएसआईडीसी को 98 करोड़, भारत सरकार को 402.40 करोड़ व डीएमआरसी को 328 करोड़ रुपये देने हैं। सचिव ने कहा कि डीएमआरसी की मांग पर जीडीए ने उन्हें 50 करोड़ रुपये का चेक भेजा है। जैसे जैसे डीएमआरसी की फंड को लेकर डिमांड जाती है, उसी तरह उन्हें फंड दिया जा रहा है। अब तक जीडीए डीएमआरसी को 590 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें