फोटो गैलरी

Hindi Newsशर्तों के आधार पर जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

शर्तों के आधार पर जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की स्कूलों में नियुक्ति के लिए सूची जारी करने के बाद दूसरी औपचारिकताएं शुरू हो चुकी हैं। मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत दिए गए निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला शिक्षा...

शर्तों के आधार पर जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की स्कूलों में नियुक्ति के लिए सूची जारी करने के बाद दूसरी औपचारिकताएं शुरू हो चुकी हैं। मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत दिए गए निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय पर दस्तावेजों की जांच कराने की प्रक्रिया जारी रही। निदेशालय की ओर से मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उम्मीदवारों के शैक्षणिक, शिक्षण अनुभव, जाति आदि के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद कुछ शर्तों के आधार पर अस्थायी नियुक्ति दी जाएगी। शर्तों के तहत हर उम्मीदवार को  शैक्षणिक, शिक्षण यनुभव योग्यता, पात्रता परीक्षा की स्वसत्यापित प्रतियां जमा करानी होंगी। राजपत्रिक अधिकारी की ओर से जारी जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति भी देनी होगी। वहीं किसी मामले में दंडित नहीं किए जाने का शपथ प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। इसके अलावा साफ कहा गया है कि उम्मीदवार को अस्थायी रूप से आवंटित जिला कभी भी बदला जा सकता है। दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान अवैद्य या गलत प्रमाण पत्र पाए गए तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें