फोटो गैलरी

Hindi Newsयोगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम, केशव और दिनेश होंगे डिप्टी

योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम, केशव और दिनेश होंगे डिप्टी

...

एजेंसीSat, 18 Mar 2017 10:56 PM

पौड़ी के गांव में पले बढ़े हैं यूपी के नए सीएम
यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ का मूल नाम अजय बिष्ट है। योगी का जन्म पांच जून 1972 को पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित पंचूर गांव में हुआ है। बचपन से मेधावी छात्र रहे योगी का परिवार आज भी गांव में रहता है। हालांकि सन्यास लेने के बाद वो परिवार से नाता खत्म कर चुके हैं।

आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग में रेंजर पद से रिटायर होकर, भाजपा में 2000-2003 के दौरान यमकेश्वर मंडल इकाई के अध्यक्ष रहे हैं। बिष्ट परिवार को करीबी से जानने वाले स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र कुकरेती के मुताबिक उनका एक भाई शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाल रायफल में है, जबकि दूसरा महेंद्र बिष्ट यमकेश्वर (बिथ्याणी) में योगी द्वारा शुरू किए गए गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय का संचालन करते हैं। उनका बड़ा भाई, कोटद्वार - ऋषिकेश रूट पर अपनी बस चलाते हैं। योगी को जानने वाले राजीव कंडवाल बताते हैं कि अजय बिष्ट से आदित्यनाथ बनने का सफर 1994 में शुरू हुआ। तब अजय बिष्ट कोटद्वार डिग्री कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे। उस समय गोरखपुर मठ के प्रमुख महंत अवैद्यनाथ थे, जो योगी के रिश्ते में मामा लगते थे। महंत अवैद्यनाथ भी यमकेश्वर ब्लॉक के ही कांडी गांव के रहने वाले थे। अवैद्यनाथ ने अपने भांजे को अपने उत्तराधिकारी चुन कर उन्हें उन्हें दीक्षा दी। हालांकि सन्यास लेने के बाद वो परिवार से नाता खत्म कर चुके हैं। हाल में वो पिछले महीने स्थानीय भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूडी के प्रचार के लिए यमकेश्वर में आए थे, हालांकि तब भी वो अपने घर नहीं गए।

योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम, केशव और दिनेश होंगे डिप्टी5 / 5

योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम, केशव और दिनेश होंगे डिप्टी