फोटो गैलरी

Hindi Newsशिविर में 150 छात्रों ने किया रक्तदान

शिविर में 150 छात्रों ने किया रक्तदान

टीएचडीसी हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बीपुरम में कॉलेज के प्रयास ग्रुप की ओर से आईएमए ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के 150 छात्रों और...

शिविर में 150 छात्रों ने किया रक्तदान
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

टीएचडीसी हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बीपुरम में कॉलेज के प्रयास ग्रुप की ओर से आईएमए ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के 150 छात्रों और शिक्षकों ने रक्तदान किया। शुक्रवार को हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीडीओ आशीष भटगाई ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे कई जीवन बचाए जा सकते हैं। इसलिए सभी लोगों को प्रत्येक तीन माह बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए। संस्थान निदेशक प्रो. जीएस तोमर ने कहा कि जन हित में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। छात्रों के साथ ही सभी लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए। आवश्यकता पड़ने कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में कलरड काऊ के सीईओ प्रतीक नारंग, मृदु गुप्ता, हिमांशु नौटियाल, डीके कोले, अजय रतूड़ी, पीएस पांडेय, डॉ. ऋचा बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें