फोटो गैलरी

Hindi Newsगढ़वाली व कुमांऊनी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए: हिमानी

गढ़वाली व कुमांऊनी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए: हिमानी

जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बॉलीवुड से जुड़े उत्तराखंडी फिल्मी कलाकारों को गढ़वाली व कुमांऊनी फिल्मों को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह से हम अपनी भाषा व संस्कृति को...

गढ़वाली व कुमांऊनी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए:  हिमानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बॉलीवुड से जुड़े उत्तराखंडी फिल्मी कलाकारों को गढ़वाली व कुमांऊनी फिल्मों को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह से हम अपनी भाषा व संस्कृति को जीवित रख सकते हैं। रविवार को अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी देवप्रयाग पहुंची। देहरादून निवासी हिमानी प्रसिद्ध लेखक डॉ. हरिदत्त भट्ट शैलेश की पुत्री हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से 1984 में ग्रेजुएट करने के बाद उन्होंने व्यावसायिक व समांतर फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। दूरदर्शन के हमराही सीरियल में देवकी भौजी से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई है। हिमानी कहती है कि आज बॉलीवुड में उत्तरखंड के कई मशहूर नाम है, यदि बॉलीवुड से जुड़े उत्तराखंडी लोग गढ़वाली एवं कुमांऊनी भाषा की फिल्मों में अभिनय एवं निर्देशन आदि क्षेत्रों में कार्य करें तो हमारी विशिष्ट पहचान बन सकती है। देवप्रयाग संगम पर स्नान करने के बाद हिमानी ने कहा कि उनका वर्षों का गंगा स्नान का सपना आज पूरा हुआ ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें