फोटो गैलरी

Hindi Newsशराब की दुकानें बंद होने के बाद बढ़ी अवैध बिक्री

शराब की दुकानें बंद होने के बाद बढ़ी अवैध बिक्री

टिहरी जिले में विरोध के चलते शराब की दुकान तो नहीं खुल पा रही हैं, लेकिन शराब की अवैध बिक्री बढ़ गई है। नई टिहरी, बौराड़ी, चंबा समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध बिक्री का धंधा फलने लगा है। कुछ...

शराब की दुकानें बंद होने के बाद बढ़ी अवैध बिक्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

टिहरी जिले में विरोध के चलते शराब की दुकान तो नहीं खुल पा रही हैं, लेकिन शराब की अवैध बिक्री बढ़ गई है। नई टिहरी, बौराड़ी, चंबा समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध बिक्री का धंधा फलने लगा है। कुछ दुकान और होटलों में भी शराब मिल रही है। इस मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिले में पिछले तीन सप्ताह से अंग्रेजी शराब की दुकानों का विरोध चल रहा है। जिले में 16 अंग्रेजी शराब की दुकान हैं, लेकिन विरोध के चलते अभी तक छह दुकानें ही खुल पाई है। नई टिहरी, चंबा, पीपलडाली, शिवपुरी, धनोल्टी, हिंडोलाखाल की दुकानें बंद पड़ी हुई है। जब से दुकानें बंद हुई तब से इन क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री बढ़ गई है। नई टिहरी और बौराड़ी के कुछ दुकान और होटलों में भी शराब बिक रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा ने आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन की मिलीभगत से शराब अवैध रूप से बिकवाई जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग को जानकारी होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने इसके लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो महिलाओं के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें