फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वास्थ्य विभाग की जांच पर उठाए सवाल

स्वास्थ्य विभाग की जांच पर उठाए सवाल

पीएचसी लंबगांव में नवजात की मौत के मामले दोषी पाए गए संविदा कर्मचारियों ने जांच पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में बर्खाश्त एएनएम और नर्स ने स्वास्थ्य विभाग पर जांच में पक्षपात करने का आरोप लगाया है।...

स्वास्थ्य विभाग की जांच पर उठाए सवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Apr 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएचसी लंबगांव में नवजात की मौत के मामले दोषी पाए गए संविदा कर्मचारियों ने जांच पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में बर्खाश्त एएनएम और नर्स ने स्वास्थ्य विभाग पर जांच में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम से मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि एएनएम मातली महर और नर्स कादम्बनी अस्पताल में संविदा पर कार्यरत थी, जिस दिन नवजात की मौत हुई है उस दिन दोनों ने फर्मासिस्ट को आवेदन देकर छुट्टी पर गए थे, लेकिन फार्मासिस्ट ने उनकी सीएल नहीं चढ़ाई। जबकि दस दिनों से अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों को बचाने के लिए 15 अप्रैल को उनका आकस्मिक अवकाश दिखाया गया है। ज्ञापन में एएनएम और नर्स ने आरोप लगाया कि विभाग ने जांच में पक्षपात किया है। सिर्फ संविदा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने डीएम से मामले की जांच करने की मांग की है। इंसेट...जांच में कोई पक्षपात नहीं किया गया है। डॉक्टर समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संस्तुति स्वास्थ्य महानिदेशक को भेज गई है। जांच में सभी कर्मचारी दोषी पाए गए थे। -अर्जुन सेंगर, सीएमओ, टिहरी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें