फोटो गैलरी

Hindi Newsबॉटेनिकल गार्डन के पास वर्दी में कार लूटी

बॉटेनिकल गार्डन के पास वर्दी में कार लूटी

छेड़छाड़ और लूट का आरोप लगाकर बदमाशों ने अपनी कार में बैठकर वारदात को अंजाम दिया 1:20 बजे बुधवार रात को बदमाशों ने बनाया निशाना, रास्ते फेंक दिया थानोएडा। संवाददातासेक्टर-37 स्थित बॉटेनिकल गार्डन के...

बॉटेनिकल गार्डन के पास वर्दी में कार लूटी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

छेड़छाड़ और लूट का आरोप लगाकर बदमाशों ने अपनी कार में बैठकर वारदात को अंजाम दिया 1:20 बजे बुधवार रात को बदमाशों ने बनाया निशाना, रास्ते फेंक दिया थानोएडा। संवाददातासेक्टर-37 स्थित बॉटेनिकल गार्डन के पास बुधवार देर रात पुलिस की वर्दी पहने एक बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ एक चालक से कार लूट ली। बदमाशों ने पीड़ित को युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा धमकाकर अपनी कार में बैठा लिया था। वारदात के बाद बदमाश पीड़ित को डीएनडी पर फेंककर फरार हो गए। कार मालिक ने गुरुवार को सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है।हरियाणा के मेवात निवासी मुस्तकीम गुड़गांव के शांतिनगर में रहते हैं। वह बीकॉम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तीन कार उबर कैब में चलती हैं। उनकी एक कार बुधवार रात को भरतपुर राजस्थान निवासी रईस कैब में चला रहा था। रात के वक्त वह कार को लेकर सेक्टर-37 बॉटेनिकल गार्डन के पास खड़ा था। करीब 1:20 बजे उसकी कार के सामने एक कार आकर रुकी। कार में तीन युवक थे। एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। कार से एक युवक उतरकर आया और उसने उससे कहा, साहब बुला रहे हैं। इस पर रईस कार से निकलकर कार के पास चला गया।कार में बैठे शख्स ने रईश पर एक युवती से छेड़छाड़ और 14 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया और उसे अपनी कार में बैठा लिया। उसने उससे यह भी कहा कि पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। इसके बाद कार सवार दो आरोपी रईश को लेकर जाने लगे। उसने अपनी कार के बारे में उनसे कहा तो आरोपियों ने कहा कि उनका तीसरा साथी उसकी कार लेकर पीछे आ रहा है।रईश को शक हुआ तो उसने तुरंत अपनी कार मंगाने की बात कही। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। डीएनडी टोल टैक्स पार करने के बाद बदमाशों ने रात 1:30 बजे जबरन रईश को कार से नीचे फेंक दिया। आरोप है कि तीसरा आरोपी पीड़ित की कार लेकर फरार हो गया।जीपीएस नहीं थापुलिस के मुताबिक कार में जीपीएस नहीं लगा था। घटना के समय उबर का डिवाइस भी बंद था। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कैब कंपनियों में चलने वाली सभी कार में जीपीएस अनिवार्य है।कार में छूट मोबाइल बंदमुस्तकीम ने बताया कि रईस ने घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। कार में ही चालक का मोबाइल और कार के कागजात थे। वारदात के बाद मोबाइल बंद है।पुलिस की आड़ में दूसरी घटनासेक्टर-66 ममूरा में 19 जुलाई 2016 की रात गुलकेश कुमार शादी में थे। जब वह घर जाने के लिए कार में बैठे तो तीन युवक उनके पास आ गए। एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। तीनों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर उनसे कार लूट ली थी। इस मामले का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।नौ माह में 20 कार लूटींएक अगस्त 2016 से अब तक यानि नौ माह में कार लूट की 20 घटनाएं हुई हैं। इनमें से अधिकांश का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। कुछ मामले में पुलिस कार तो बरामद कर सकी है लेकिन आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं।बॉटेनिकल गार्डन लुटेरों के निशाने परबॉटेनिकल गार्डन के पास 26 दिसंबर 2016 की सुबह चालक अनिल से लिफ्ट मांगकर तीन बदमाशों ने कैब लूटी थी। 4 सितंबर 2016 को बॉटेनिकल गार्डन से एचसीएल के एकाउंटेंट नितिन अग्रवाल को लिफ्ट देकर बदमाशों ने लूट लिया था। इसके अलावा यहां पर बाइक सवारों द्वारा झपटमारी की भी वारदात हो चुकी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें