फोटो गैलरी

Hindi Newsआम्रपाली के खिलाफ खरीदारों का प्रदर्शन

आम्रपाली के खिलाफ खरीदारों का प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित साइट पर रविवार सुबह नारेबाजी, मुख्यमंत्री से मदद की गुहार 2010 में आम्रपाली के लेजर पार्क प्रोजेक्ट में लोगों ने बुकिंग कराई थी2013 में खरीदारों को फ्लैट का कब्जा देने का...

आम्रपाली के खिलाफ खरीदारों का प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित साइट पर रविवार सुबह नारेबाजी, मुख्यमंत्री से मदद की गुहार 2010 में आम्रपाली के लेजर पार्क प्रोजेक्ट में लोगों ने बुकिंग कराई थी2013 में खरीदारों को फ्लैट का कब्जा देने का वादा किया थाग्रेटर नोएडा/संवाददाताआम्रपाली लेजर पार्क के फ्लैट खरीदारों ने रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित साइट पर बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बुकिंग के सात साल बाद भी कब्जा नहीं मिलने से ये लोग नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।फ्लैट खरीदार गौरव गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2010 में आम्रपाली के लेजर पार्क प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदा था। यहां चार हजार फ्लैट हैं। उस समय बिल्डर ने 36 माह में फ्लैट पर कब्जा देने का वादा किया था लेकिन सात साल बाद भी कब्जा नहीं मिला है। ज्यादातर खरीदार फ्लैट की कीमत का 90 से 100 प्रतिशत भुगतान कर चुके हैं। बिल्डर से कब्जा न देने पर कई बार जवाब मांगा गया है तो केवल आश्वासन मिला। बिल्डर तरह-तरह के बहाने बनाकर बच रहा है।खरीदारों ने बताया कि ढाई साल पहले जितना निर्माण हो चुका है, आज भी वही स्थिति है। लोग परेशान हैं। खरीदार किस्त देने के साथ-साथ किराये पर रहने को मजबूर हैं। खरीदार गौरव गुप्ता, दीपांकर, अजीत, चेतन ने बताया कि आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा के खिलाफ इस साल 12 फरवरी को बिसरख कोतवाली में धोखाधड़ी की शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस पर बिल्डर के साथ मिलीभगत का आरोपबिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने के विरोध में सैकड़ों खरीदार रविवार को बिसरख कोतवाली पहुंचे। वहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खरीदारों ने पुलिस पर बिल्डर के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। बिल्डर के खिलाफ फिर से एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दी। एसएसपी के साथ आज बैठक होगी कई घंटे प्रदर्शन करने के बाद एसएसपी ने खरीदारों की सुध ली। एसएसपी ने आम्रपाली लेजर पार्क के खरीदारों को रविवार की सुबह 10:30 बजे बैठक के लिए अपने कार्यालय बुलाया है। खरीदारों का कहना है कि एसएसपी ने बैठक के बाद एफआईआर दर्ज करवाने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें