फोटो गैलरी

Hindi Newsबाबा रामदेव ने ओलंपिक मेडलिस्ट को 'ललकारा', अब होगा दो-दो हाथ

बाबा रामदेव ने ओलंपिक मेडलिस्ट को 'ललकारा', अब होगा दो-दो हाथ

रामदेव vs एंड्रे भारत में इन दिनों प्रो रेसलिंग लीग जारी है। हरियाणा हैमर्स और जयपुर निंजास के बीच दिल्ली में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबले से ज्यादा चर्चा योगगुरु बाबा रामदेव

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 18 Jan 2017 02:23 PM

रामदेव vs एंड्रे

भारत में इन दिनों प्रो रेसलिंग लीग जारी है। हरियाणा हैमर्स और जयपुर निंजास के बीच दिल्ली में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबले से ज्यादा चर्चा योगगुरु बाबा रामदेव के बारे में हो रही है। बाबा रामदेव ने 2008 बीजिंग ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट एंड्रे स्ताद्निक को चैलेंज कर डाला है।

रेसलर योगेश्वर दत्त की शादी में सीएम ने दिया पूरे गांव को अनोखा गिफ्ट

PHOTOS: ये क्या! टेनिस रैकेट छोड़ वॉर्न के साथ 'क्रिकेट' खेलने लगे नोवाक

जोकोविच, नडाल और सेरेना ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में

बुधवार को दूसरे समीफाइनल से पहले इन दोनों के बीच एक दोस्ताना बाउट खेला जाएगा। बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं स्टैमिना बढ़ाने के लिए रोज एक्सरसाइज करता हूं और जब भी मुझे समय मिलता है तो मैं कुश्ती के दांव-पेच सीखने के लिए अखाड़ा चला जाता हूं।' आपको बता दें कि सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स ने बाजी मारी और जयपुर निंजास को हराकर फाइनल में जगह बनाई। आगे की स्लाइड में देखें बाबा रामदेव ने कैसे दी एंड्रे को चुनौती...

बाबा रामदेव ने ओलंपिक मेडलिस्ट को 'ललकारा', अब होगा दो-दो हाथ1 / 3

बाबा रामदेव ने ओलंपिक मेडलिस्ट को 'ललकारा', अब होगा दो-दो हाथ

'दिखेगा योगा का असली पॉवर'

उन्होंने कहा, 'मैं नेशनल लेवल के पहलवानों के साथ लड़ चुका हूं। लेकिन एक दिग्गज अंतरराष्ट्रीय रेसलर के खिलाफ खेलना एक्साइटिंग होगा। इस मैच में आपको योगा का असली पॉवर देखने को मिलेगा।' वहीं इस चुनौती के बारे में सुनकर एंड्रे काफी हैरान हैं। आपको बता दें कि बीजिंग ओलंपिक में सुशील कुमार एंड्रे से हार गए थे।

एंड्रे के फाइनल में पहुंचने के बाद ही सुशील कुमार को रेपजेच के जरिए ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेलने को मिला था, जिसे उन्होंने जीत लिया था। आगे की स्लाइड में पढ़ें एंड्रे ने इस चुनौती के बारे में क्या कहा...

बाबा रामदेव ने ओलंपिक मेडलिस्ट को 'ललकारा', अब होगा दो-दो हाथ2 / 3

बाबा रामदेव ने ओलंपिक मेडलिस्ट को 'ललकारा', अब होगा दो-दो हाथ

'अगर बाबा कुश्ती में आते तो...'

बाबा रामदेव की तैयारियों के बारे में जानने के बाद एंड्रे ने कहा कि वो इस मुकाबले को पूरी ताकत से लड़ेंगे। ये पहला मौका नहीं है जब बाबा रामदेव फ्रेंडली बाउट खेलने में अपना इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। पिछले साल हरिद्वार में अपने आश्रम की 20वीं सालगिरह पर बाबा रामदेव ने दो ओलंपिक मेडल जीत चुके सुशील कुमार को चैलेंज दिया था। वहीं एंड्रे ने बाबा रामदेव के बारे में कहा, 'अगर वो (रामदेव) कुश्ती में आते तो, वो भारत के सबसे अच्छे पहलवानों में शुमार हो सकते थे।'

 

बाबा रामदेव ने ओलंपिक मेडलिस्ट को 'ललकारा', अब होगा दो-दो हाथ3 / 3

बाबा रामदेव ने ओलंपिक मेडलिस्ट को 'ललकारा', अब होगा दो-दो हाथ