फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रंप के इमिग्रेशन ऑर्डर के खिलाफ बोला बास्केटबॉल का ये दिग्गज खिलाड़ी

ट्रंप के इमिग्रेशन ऑर्डर के खिलाफ बोला बास्केटबॉल का ये दिग्गज खिलाड़ी

बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने अमेरिका के राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप के सात मुस्लिम देशों के नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश से प्रतिबंधित करने के फैसले को 'विभेदकारी' बताया है।...

ट्रंप के इमिग्रेशन ऑर्डर के खिलाफ बोला बास्केटबॉल का ये दिग्गज खिलाड़ी
एजेंसीThu, 09 Feb 2017 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने अमेरिका के राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप के सात मुस्लिम देशों के नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश से प्रतिबंधित करने के फैसले को 'विभेदकारी' बताया है। ट्रंप के इस फैसले की पूरे विश्व में आलोचना हो रही है।

वेबसाइट 'द हॉलीवुड' ने जेम्स के हवाले से लिखा है, 'भिन्नता इस देश को महान बनाती है। हम सभी को लिंग, जाति, धर्म को छोड़कर लोगों साथ लाने के विचार के बारे में बोलना चाहिए और इसके लिए लड़ना चाहिए।'

एनबीए की टीम क्लीवलैंड कावालायर्स के लिए खेलने वाले जेम्स अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के समर्थक थे।

जेम्स ने कहा, 'मैं इस योजना या ऐसी किसी भी योजना के समर्थन में नहीं हूं, जो लोगों को तोड़ती हो। मैं उन सभी अमेरिकी लोगों के साथ खड़ा हूं जिनका मानना है कि यह आदेश अमेरिका की भावना को नहीं दर्शाता। हम सभी को इसके लिए आवाज उठानी चाहिए।'

ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम देश के नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश से प्रतिबंधित करने के फैसले पर संघीय अदालत ने फिलहाल रोक लगा दी है।

श्रीलंका की T20, वनडे टीम में 1 साल बाद वापसी करेगा ये ताबड़तोड़ बॉलर

INDvsBAN: पुजारा को छाया खुशी का खुमार, तो करुण को है इस बात का गम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें