फोटो गैलरी

Hindi Newsस्पेन में ज्यादा TAX भरने से भी नहीं है नडाल को कोई PAIN क्योंकि...

स्पेन में ज्यादा TAX भरने से भी नहीं है नडाल को कोई PAIN क्योंकि...

टेनिस जगत के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल का कहना है कि स्पेन में टैक्स दरें इतनी अधिक हैं कि यहां रहने का मतलब नहीं बनता लेकिन इसके बावजूद वह अपने देश स्पेन में खुश हैं। नडाल ने कहा,...

स्पेन में ज्यादा TAX भरने से भी नहीं है नडाल को कोई PAIN क्योंकि...
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 09 Feb 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

टेनिस जगत के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल का कहना है कि स्पेन में टैक्स दरें इतनी अधिक हैं कि यहां रहने का मतलब नहीं बनता लेकिन इसके बावजूद वह अपने देश स्पेन में खुश हैं।

नडाल ने कहा,  'संपत्ति के प्रबंधन के मामले में किसी ऐसे देश में रहना वित्तीय रूप से लाभकारी होगा जहां लाभकारी स्थितियां हों, लेकिन स्पेन में मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुश हूं।' स्पेन के 30 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी नडाल ने कहा, 'किसी अन्य देश में मैं दोगुने पैसे कमा सकता हूं, लेकिन यहां आधे में ही खुश हूं। पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकतीं।'

इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल मुकाबला राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच खेला गया जिसमें फेडरर ने जीत हासिल की थी। इस बारे में नडाल ने कहा, 'मुझे जल्द खत्म होने वाले मैच की तुलना में लंबे चलने वाले मैच पसंद हैं, जैसा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हुआ। अधिक देर तक चलने वाले मैच खेलने से खुशी मिलती है। एक घंटे तक चलने वाले मैचों से अधिक संतुष्टि पांच घंटे तक चलने वाले मैच देते हैं।' स्पेन के टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि 2015 की तुलना में इस साल उन्हें टेनिस खेलते हुए ज्यादा मजा आ रहा है।

ब्रिटिश सिख फुटबॉलर के सपोर्ट में उतरी टीम, रैफरी को बदलना पड़ा फैसला

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को टैक्स चोरी मामले में भेजा गया नोटिस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें