फोटो गैलरी

Hindi Newsअमड़ापाड़ा में आठ पहाड़िया बच्चियां मुक्त

अमड़ापाड़ा में आठ पहाड़िया बच्चियां मुक्त

दलालों के चक्कर में फंस कर दिल्ली या दूसरे शहर ले जाई जा रही आठ पहाड़िया बच्चियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुक्त करा लिया। पुलिस ने बच्चियों को ले जा रही एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक युवक और...

अमड़ापाड़ा में आठ पहाड़िया बच्चियां मुक्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 14 Apr 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दलालों के चक्कर में फंस कर दिल्ली या दूसरे शहर ले जाई जा रही आठ पहाड़िया बच्चियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुक्त करा लिया। पुलिस ने बच्चियों को ले जा रही एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक युवक और तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया।पुलिस ने यह कार्रवाई इंस्पेक्टर सहदेव टोप्पो के नेतृत्व में की। मुक्त कराई गईं आठों बच्चियां अमड़ापाड़ा , लिट्टीपाड़ा और सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के गौरपाड़ा, बड़ाबास्को, अमरभीठा और पकड़ीपाड़ा गांव की हैं । इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना पर इन सबों को स्थानीय बस स्टैंड और थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के निकट मुक्त कराया गया। इनके साथ बड़ाबास्को गांव की ही 22 वर्षीया काजल पहाड़िन सहित अमरभिठा, बड़ाबास्को के ही छिड़गा पहाड़िया (18 ) और तीन नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ये सभी काम पर बंगाल या अन्य स्थान पर जाने की बात बता रहे हैं। पूछताछ के बाद ही पुख्त तौर पर कुछ कहा जा सकता है। हालांकि बड़ाबास्को, गौरपाड़ा और सजनीपाड़ा के पहाड़िया बुद्धिजीवी युवकों ने इन सभी लड़कियों को दलालों द्वारा बहला - फुसलाकर अधिक पैसे और आरामतलबी का प्रलोभन दे दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में ले जाकर बेचने की बात कही गई है। ग्रामीण प्रबुद्ध युवकों ने महिला पर दलाली का आरोप के इस काम में पूर्व से संलिप्त रहने की जानकारी भी दी है। युवकों ने बताया कि क्षेत्र के कई ऐसे मामले अब भी पुलिस रिकॉर्ड में हैं । हालाँकि पुलिस अभिरक्षा में इन लड़कियों के मामले पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें