फोटो गैलरी

Hindi Newsलूट की योजना बनाने में पांच पर केस, दो जेल गए

लूट की योजना बनाने में पांच पर केस, दो जेल गए

11 अप्रैल की शाम पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार श्याम सुंदरपुर राजपोखर निवासी दुलाल अंसारी तथा सरसाबांध निवासी अबु बकर आलम को पाकुड़ियों पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।...

लूट की योजना बनाने में पांच पर केस, दो जेल गए
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 14 Apr 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

11 अप्रैल की शाम पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार श्याम सुंदरपुर राजपोखर निवासी दुलाल अंसारी तथा सरसाबांध निवासी अबु बकर आलम को पाकुड़ियों पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। इनके खिलाफ पाकुड़िया थाने में कांड संख्या 10/17 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।आरोपियों के पास से लोडेड मैंगजीन समेत पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वहीं इसी मामले में राजपोखर निवासी चरका मियां, श्यामसंदरपुर राजपोखर निवासी लालबाबू अंसारी, दुलाल अंसारी, सरसाबांध निवासी अबु बकर आलम एवं अन्य एक व्यक्ति पर धारा 399/402 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी खद्दी कूजूर ने बताया कि इस कांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। इन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस घटना में शामिल अपराधी सरसाबांध निवासी अबु बकर हिरणपुर में बाइक छिनतई सहित पाकुड़िया में चोरी मामलों में दो बार जेल की हवा खा चुका है। वहीं एक नामजद आरोपी पाकुड़िया थाना अंतर्गत छिनतई एवं लूट के एक मामले में जेल की हवा खा चुका है। उक्त आरोपियों को लेकर पुलिस पूरे मामले को खांगलने में जुट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें